Categories: Crime

हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

संजय/यशपाल
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना नियति का कोई भरोसा नहीं, मन में बीएड कर शिक्षक बनने का सपना पाले काउन्सलिंग कराने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में खैराबाद के पास हुई। बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहन सिकटिया गांव निवासी 26 वर्षीय अमित और 21 वर्षीय चिरंजीव एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बीएड की काउन्सलिंग के लिए आजमगढ़ को चले। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद स्थित जैनब चिकित्सालय के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे की ओर से जा रहे एक चार पहया वाहन ने उन्हें जबर्दस्त टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों साथी घायल हो गए। टक्कर मारने वाला वाहन आजमगढ़ की ओर भाग निकला। इधर दोनों युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। आसपास से जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को देते हुए पुलिस को भी दी। दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक के परिवार जनों को घटना की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे घायल युवक का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

1 hour ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

9 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago