गाजीपुर। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर कई प्रमुख ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। दुल्लहपुर के लोगों की अर्से से मांग थी कि दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस का ठहराव हो। उनकी मांग आखिर पूरी हुई। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार के मुताबिक 30 जून से यह एक्सप्रेस डाउन में शाम 4.53 पर दुल्हरपुर स्टेशन पर रुकेगी जबकि अप में यह ट्रेन शाम 4.36 पर दुल्लहपुर पहुंचेगी।
इसी तरह जखनियां के लोगों की मांग थी कि छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस रुके। 30 जून से यह ट्रेन अप में सुबह 7.13 बजे जखनियां में ठहरेगी। डाउन में शाम 7.31 बजे जखनियां में रुकेगी। उसी क्रम में यह ट्रेन अप में सुबह 7.25 बजे माहपुर में रुकेगी। डाउन में माहपुर में उसके ठहराव का समय शाम 7.15 बजे होगा। सादात में दादर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी पूरी कर दी गई है। 30 जून से डाउन में शाम 4.14 पर सादात रुकेगी और अप में सुबह 9.26 पर सादात स्टेशन पर उसका ठहराव निश्चित किया गया है। लगे हाथ नंदगंज के लोगों को भी सहूलियत मिली है। 30 जून से सद्भावना एक्सप्रेस अप में सुबह 9.31 बजे नंदगंज में ठहरेगी। डाउन में उसका रुकने का वक्त होगा सुबह 10.49 बजे। मुजफ्फरपुर से बलसाड़ तक जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस चार जुलाई से अप में रात 12.29 पर गाजीपुर सिटी स्टेशन पर ठहरेगी। डाउन में रात 11.57 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रुकेगी।