संजय/यशपाल
मऊ। बसपा के राज्यसभा सांसद सालिम अंसारी ने मोहम्मदाबाद गोहना के वलीदपुर में शनिवार को अपने सांसद निधि से निर्मित होने वाले कब्रिस्तान की आधारशिला रखी जिसमें चारदीवारी का निर्माण करना है फूल माला पहनाकर सांसद का जोरदार स्वागत किया गया जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद सालिम अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम जनता बदहाल है प्रदेश में गुंडाराज कायम है और रोजी रोटी की समस्या से परेशान लोग दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं परिवाद की राजनीति के चलते विकास की योजनाओं का बंटाधार हो रहा है बुनकरों की समस्या का कोई निराकरण नहीं हो रहा है इस सरकार में किसान मजदूर गरीब मजलूम बुनकर सभी लोग बदहाल हैं इस सरकार में वर्दी धारियों की भी हत्या कराई जा रही है।
जब पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी मैंने सांसद निधि से जिले के कब्रिस्तान श्मशान घाट अंबेडकर पार्क सड़के तथा पुलों का निर्माण और गरीब मजदूर का इलाज सहित अनेक समस्याओं का समाधान किया सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा मोदी सरकार के वादे हवा हवाई साबित हो रहे हैं मोदी सरकार प्रत्येक गरीब के खाते में 15 लाख रूपये देने का वादा किया था बिदेशो से काला धन मंगाकर किन्तु दो साल बीत गए किसी भी किसान और बुनकर के खाते में अब तक फूटीकौड़ी भी नही पहुची। इस मौके पर आफताब आलम ,भरत राजभर ,मौलाना अबूवासिद, मुमताज, मास्टर समीम ,हाजी सुलतान, वसीअहमद , हबीवउरहमान आदि लोग उपस्थित रहे।