Categories: Crime

मुगलसराय – मुगलसराय जीआरपी को बड़ी सफलता, तीन करोंड की हिरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

★ गिरफ्तारी पर एडीजी  रेलवे  ने 20000 डीआईजी ने 15000 एसपी ने 5000 हजार का दिया पुरस्कार।

मुगलसराय। ताबिश अली। ए0डी0जी0 रेलवे  जी0एल0 मीणा द्वारा चलाये गए अभियान के तहत पुलिस  अधिक्षक रेलवे कबिन्द्र प्रताप सिंह के आदेसानुसार व सी0ओ0 रेलवे वाराणसी शेषनाथ यादव की देख रेख में आज दिनांक 27.6.2016 को जी0आर0पी0 मुग़लसराय प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम के  SSI केदार नाथ मौर्या का0 सुजीत कुमार ओझा , का0 श्रीशचंद दिवेदी, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह , हरिश्चन्द यादव, आदि के साथ चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं 7/8 पर समय करीब 13.45 बजे दिन में चेकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस को देख कर भागा  तभी SSi केदार नाथ मौर्या के इशारे पर टीम के सभी लोग पश्चिमी छोर पर घेर कर 2 व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछ ताछ में युवको के नाम मो0एजाजुल पुत्र मो0क़्वेस  निवासी घैरा भगवानपुर थाना बस्तमनगर जिला मालदा पश्चिम बंगाल, व मो0नूर सलीम मोमिन पुत्र अमीरुद्दीन निवासी जलालपुर कालिया चक जिला मॉलदा पश्चिम बंगाल बताया। टीम ने इनके पास से तलाशी में कुल लगभग 1 किलो 500 हीरोइन बरामद किया गया जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत करीब 3 करोड़ बताया जाता है।

पूछताछ में गिरफ्तार युवको ने बताया कि ये लोग पश्चिम बंगाल में मालदा के पास से  जलालपुर कलियाचक गाँव  का रहने वाले है, यह लोग माल (हीरोइन) जो कि बांग्लादेश से आता है और फिरोज और पुर्व मुखिया माती शेख नाम का आदमी हम लोग को देता है और हम लोग दिल्ली, पंजाब, अजमेर में जहाँ मांग रहती है वहा ले जाकर महँगे दाम में बेचते है। गिरफ्तार युवको ने बताया कि आज ये माल लेकर हम दिल्ली और अजमेर जा रहे थे, कि मुगलसराय में पकड़ लिए गए। गिरफ्तार युवको ने पुलिस से कबूला कि इसके पहले भी कई बार ले जाकर बेच चुके है। पुलिस को इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है जिससे जल्द ही गैंग का मुखिया भी पकड़ा जायेगा। अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0 701/16
धारा 8/21 /22 NDPS एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आज के गिरफ्तारी पर एडीजी रेलवे के तरफ  से  20,000 का नगद इनाम डी आईजी रेलवे 15000 हजार और पुलिस अधिक्षक  रेलवे इलाहाबाद की तरफ से 5,000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

3 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

3 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

20 hours ago