कौशाम्बी। हमराज़ अली।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा चलाये गये अभियान में थाना करारी पुलिस द्वारा अ0सं0-268/08 धारा 452,323,504,506 भादवि में वारण्टी अभियुक्त जगपत पुत्र दस्सू निवासी रसूलपुर सोनी थाना करारी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा चलाये गये अभियान में थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-184/16 धारा-452,354क भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट मेंवांछित अभियुक्त भीम पासी पुत्र फूलचन्द्र निवासीतेवारा थाना पूरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा गया।
अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा चलाये गये अभियान में थाना सराय अकिल पुलिस द्वारा अभियुक्त राकेश पासी पुत्र राम लोचन पासी निवासी सुरशेनी थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी व अभियुक्त श्रवण सिंह पुत्र स्व0 कौशलेश सिंह निवासी कनैली थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी के पास से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर थाना स्थानीय पर दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध क्रमसः मु0अ0सं0-253/16 ,254/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा गया।
चोरी करते अभियुक्त धरा
थाना कोखराज पुलिस द्वारा अभियुक्त 1.मित्तल,2.संतलालपुत्रगण भैयालाल निवासी सिकन्दरपुर बजहा थाना कोखराज को चोरी करते पकडकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-289/16 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा गया।
निरोधात्मक कार्यवाही में 10 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद कौशाम्बी के अन्तर्गत निम्न थानों में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से-03,थाना पिपरी से-06, थाना सैनी से-01 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर द0प्र0सं0 की धारा 151 के तहत चालान न्यायालय किया गया।