रामपुर। बाल्मीकि बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले वाल्मीकि बस्ती तोपखाना रामपुर के लोगों ने समाज के कुछ स्वार्थी लोगों का बहिष्कार करने के लिए प्रदर्शन किया समिति अध्यक्ष अविनाश तपन ने कहा कि वाल्मीकि बस्ती प्रकरण एक राष्ट्रीय मुद्दा है समाज के लोगों को इसके फैसले की प्रतीक्षा करनी चाहिए और इस का जो भी फैसला होगा मीडिया के सामने और प्रत्यक्ष होगा भारत के वाल्मीकि उनकी दयनीय स्थिति का अंदाजा और उनका भविष्य वाल्मीकि बस्ती प्रकरण के निपटाने पर से होगा किंतु समाज के कुछ फर्जी संगठन स्वयंभू नेता संविदा सफाई कर्मियों को नौकरी के लालच में समाजवादी पार्टी के कुछ कद्दावर मंत्री के इशारे पर वाल्मीकि बस्ती को उजाड़ना चाहते हैं
और बस्ती के जागरुक लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे करवाना चाहते हैं जिससे उनको मंत्री की सवासी मिल सके, उन्होंने कहा कि उपर्युक्त स्वार्थी लोगों के द्वारा वाल्मीकि बस्ती के उन लोगों के नाम दिए गए जो बस्ती और प्रशासन के बीच वार्ता के जरिए शांति से हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं इसके प्रत्यक्ष प्रमाण उप जिला अधिकारी ,नगर मजिस्ट्रेट, अल्पसंख्यक अधिकारी , तहसीलदार, बीएसए को मामला सुलझाने के बीच मामला सुलझाने की बात चल रही है नगर मंत्री के इशारे पर बस्ती के इन संघर्षसील लोगों के खिलाफ समाज के स्वार्थी नेताओं ने जो राजनीतिक पार्टियों से समाज को बेचने का काम कर रहे हैं उनके द्वारा झूठे मुकदमें लिखवा कर जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं जबकि वाल्मीकि बस्ती का कोई भी व्यक्ति स्वयं बस्ती छोड़ने को तैयार नहीं है समिति के अध्यक्ष द्वारा जिला जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है कि स्वार्थी नेताओं की फर्जी शिकायत पर स्वयं व जिला प्रशासन की कमेटी बनाकर जांच कराये।