सुल्तानपुर। तुफैल इदरीसी। ज़िले की राजनिति में इन दिनों भूचाल आ गया है, नेता बेलगाम हो गए हैं कब क्या किसको कहना है ये भी नहीं जानते यहाँ बात हो रही है लोहिया की समाजवादी की । इसौली के सपा विधायक अबरार अहमद ने ज़िला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह पर गंभीर आरोप लगाये है,उन्होंने महिला अध्यक्ष की मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखा, हालांकि विधायक अबरार अहमद को बेलगाम बयानों की वजह से भी जाना जाता है यहाँ एक बात और काबिले गौर है कि विधायक जी को अक्खड़ स्वाभाव के आज़म खान का निकट सहयोगी माना जाता है। फ़िलहाल इस पुरे मामले में सपा की अंदरूनी कलह को भी सामने कर दिया है,
दरअसल पुरे मामले की शुरुआत एक रोज़ इफ्तार से हुई थी जिसको लेकर ऊषा सिंह ने आरोप लगाया था कि जिले के अधिकारी विधायक अबरार के दबाव में रहते है,उसी के बाद विधायक ने भी आरोपो की झड़ी लगा दी और उन्होंने एक महिला का चरित्र हनन भी कर डाला।
इसौली विधायक अबरार अहमद ने “काबीना मंत्री गायत्री प्रजापति और लंभुआ विधायक संतोष पांडे पर भी लगाया आरोप
विधायक अबरार अहमद ने अपनी ही पार्टी के पडोसी जिले से कद्दावर काबीना मंत्री गायत्री प्रजापति पर भी जुबानी तीर चलाये उन्होंने मंत्री को काली कमाई करने वाला तक कह दिया,विधायक जी यही नहीं रुके उन्होंने लंभुआ विधायक संतोष पाण्डेय पर भी गंभीर आरोप लगाये जिसमे उन्होंने ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में लंभुआ विधायक संतोष पाण्डे पर विपक्षी यश भद्र सिंह “मोनू”से पैसा लेने का आरोप लगाया।
बहरहाल पार्टी की अंतरकलह 2017 में क्या गुल खिलायेगी ये देखने वाली बात होगी,तो वहीँ विधायक की बेलगाम होती ज़बान पर पार्टी मुखिया का क्या रवैया होगा,ये भी देखने वाली बात होगी।