Categories: Crime

क्या साध्वी प्रज्ञा को बचाने की चल रही है कोई विशेष कवायद।

साभार- कमल तिवारी
मालेगांव विस्फोट मामले में विशेष अदालत नेसाध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी। विशेष अदालत ने NIA की ये कहते हुए खिंचाई की है कि उसने साध्वी प्रज्ञा से जुड़े मामले की जांच नहीं की है और एटीएस ने गवाहों के जो बयान दर्ज किये थे उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाने के लिए जरुरी कार्यवाही भी नहीं की। साध्वी प्रज्ञा आठ साल से मालेगांव बम धमाके के आरोप में जेल में बंद हैं और इस मामले में जांच कर रही NIA ने इसी साल दायर अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में साध्वी सहित 6 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी।

एनआईए से क्लीन चिट मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर उज्जैन कुंभ में मुक्ति की डुबकी लगाने गई थीं। जमानत के लिए विशेष अदालत में याचिका भी दी थी साध्वी ने लेकिन मालेगांव विस्फोट मामले में उन्हें अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया। इस पुरे घटनाक्रम के बाद साध्वी के वकील ने विशेष अदालत में जमानत की अर्जी दी थी। धमाके में मारे गए बिलाल के पिता सैयद निसार अहमद ने इस मामले में दखल देने का आवेदन देते हुए ज़मानत याचिका का विरोध भी दर्ज कराया था।
इससे पहले के घटनाक्रम में, एटीएस के अनुसार गवाह ने बयान दिया था कि धमाके के सिलसिले वो अभिनव भारत की मीटिंग में गया था, लेकिन अब एनआईए को दिए गए बयान में वो मुकर गया है और उसका कहना है कि एटीएस के दबाव उसने ये बयान दिया था। बता दें कि 29 सितंबर 2008 को मालेगांव बम ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। महाराष्ट्र एटीएस ने तब अपनी तहकीकात के आधार पर साध्वी प्रज्ञा और सेना से जुड़े कर्नल पुरोहित को गिरफ्तार किया था।
साभार- कमल तिवारी, द्वारा उत्तर प्रदेश ओआरजी
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

6 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

7 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

10 hours ago