बहराइच। प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि धमकिया अब आम नागरिको को ही नहीं बल्कि जिलाधिकारी, पुलिस अधिक्षक और विधायक को भी मिलने लगी है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है जहा आज डीएम, एसपी और पूर्व विधायक कैसरगंज को जान से मार देने की धमकी मिली है।
सपा जिलाध्यक्ष को भी मिल चुकी है धमकी:
सूबे के बहराइच जिले में एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को जान मार देने की धमकी भरा मेसेज मिला था।इस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि, बहराइच के डीएम, एसपी और पूर्व विधायक कैसरगंज को भी जान से मारने की धमकी मिली है।24 घंटे के भीतर ऐसे धमकी भरे मेसेज से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसपी बहराइच ने मेसेज भेजने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए टीम गठित की है।
ये है पूरा मामला:
28 जून को सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव के फ़ोन पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भरा मेसेज भेजा गया।जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष ने एसपी से मामला दर्ज कर जांच की बात की थी।सपा जिलाध्यक्ष को पहले दो बार कॉल और उसके बाद उसी नंबर से मेसेज से धमकी वाला मेसेज भेजा गया।इस घटना के बाद बहराइच के डीएम अभय कुमार, एसपी सालिकराम वर्मा और कैसरगंज के पूर्व विधायक रामतेज यादव को भी जान से मारने की धमकी और मेसेज मिला।एसपी सालिकराम वर्मा ने जानकारी दी कि, सभी को एक ही नंबर से मेसेज किये जा रहे हैं।डीएम, एसपी, पूर्व विधायक और सपा जिलाध्यक्ष जैसे लोगों को धमकी मिलने से आम जनता में हडकंप की स्थिति है।