Categories: Crime

पुलिस महानिरीक्षक ने दी सर्वोत्तम परेड की संज्ञा

शत्रुजीत त्रिपाठी
देवरिया। पुलिस लाइन के रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र में 299 रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह आज दिनांक 30.06.2016 को 10:30 बजे पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन, उ0प्र0, गोरखपुर, श्री मोहित अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मान सम्मान ग्रहण करने के पश्चात समाप्त हुआ। बहुत ही लगन, मेहनत, एवं परिश्रम के साथ यह दिन देखने को मिलता है। मनोयोग से प्रशिक्षण लेने वाला अभ्यर्थी आजन्म अनुशासित एवं निरोग रहता है। सर्वप्रथम परेड 10:00 बजे सुसज्जित परेड ग्राउण्ड पर आकर खड़ी हुई। उसके पश्चात 10:25 बजे पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री प्रभाकर चाैधरी ने परेड का मान सम्मान लिया।  पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर महोदय द्वारा अपने उद्घोषण में कहा गया कि अनुमान से ज्यादा कर दिखाया इन नौजवानों ने। यह परेड नही सर्वोत्तम परेड की संज्ञा देता हूं। इसमे प्रशिक्षकगण की लगन एवं मेहनत सामने झलक रही है। रिक्रूट आरक्षियों को उनके जिम्मेदारियों का अहसास दिलाया। इस परेड का प्रथम कमाण्डर रिकू्रूट आरक्षी इश्वर चन्द्र मिश्र ने कमाण्ड बोलकर साथ में प्रशिक्षित नौजवानों का हौसला अफजाई करते हुए पूर्ण की, जिनके कमाण्ड पर 10 टोलियों के नौजवानों ने कदम से कदम मिलाकर एक साथ कार्यवाही की, जिसकी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। सेकेण्ड कमाण्ड रि0आ0 शैलेन्द्र यादव, तृतीय कमाण्ड रि0आ0 अरूण कुमार राय ने की। इसी प्रकार टोली नम्बर 01 से 10 तक क्रमशः रि0आ0 रियाज अहमद, रणधीर यादव, अम्बुज कुमार राय, जनक यादव, नरेन्द्र यादव, अमित श्रीवास्तव, विवेक कुमार त्रिपाठी, शैलेन्द्र कुमार यादव, विपिन पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी ने कमाण्ड बोलकर परेड का सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री राघवेन्द्र सिंह चाैहान, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री आदेश कुमार त्यागी, प्रतिसार निरीक्षक श्री महिपाल पाठक, प्रभारी थाना काेतवाली अनिल कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष गौरीबाजार श्री शंशाक शेखर राय, वाचक पुलिस श्री अशोक कुमार पाण्डेय, पी0आर0ओ0 पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, वाचक पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर श्री चन्द्रमोहन भाटिया, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक श्री जवाहर लाल गुप्त तथा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक, पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय के समस्त कर्मचारी, सम्मानित गणमान्य नागरिक एंव प्रेस मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मी एवं फोटोग्राफर उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आन्तरिक एवं वाह्य विषयों में कुल 19 रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान बढ़ाया गया।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 hour ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

1 hour ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 hour ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

19 hours ago