Categories: Crime

आजमगढ़ की खास खबरें PNN24 न्यूज़ के साथ

संजय/यशपाल
*ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत, साथी घायल*
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लहुआं मार्ग पर कटौली मोड़ के पास बुधवार की शाम करीब छह बजे ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक चालक की मौक हो गयी जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर ग्राम निवासी ज्ञानेन्द्र (21) पुत्र पूरन यादव गांव के ही अपने साथी अरविंद (20) पुत्र महेन्द्र चौहान के साथ बुधवार की शाम बाइक से लालगंज बाजार आ रहे थे।

कटौली मोड़ के पास उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली में जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक चालक ज्ञानेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महेन्द्र का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर छात्रा न कीे आत्महत्या*
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के सीताराम दलालघाट मुहल्ले में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर 15 वर्षीय छात्रा  ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह मकान के कमरे में शव देख परिजनों के होश उड़ गए। उनकी चीख-पुकार सुन क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लगा रहा।
नगर के शिक्षा विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत सीताराम मुहल्ला निवासी शिवदयाल की पुत्री नेहा (15) कक्षा नौ की छात्रा थी। बुधवार की रात वह परिजनों के साथ भोजन कर अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसकी मां उसे जगाने पहुंची। कमरे में छत में लगे हुक से रस्सी के सहारे बेटी का शव लटकता देख उसकी चीख निकल गई। इस बात की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे और शव को नीचे उतारा गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। मृत छात्रा ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका। क्षेत्र में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।

*उत्सर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से घायल हुए युवक की मौत*
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के चक हवेली गांव के पास गुरुवार की भोर में आजमगढ़ की ओर जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से घायल हुए 20 वर्षीय युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सरायमीर थाने के पीछे स्थित चक हवेली ग्राम निवासी पाखंडी के भतीजी की शादी बुधवार को आयोजित थी। विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पाखंडी का 20 वर्षीय मंदबुद्धि पुत्र राहुल शौच हेतु घर के समीप से गुजरने वाली रेल पटरी की ओर गया था। उसी दौरान शाहगंज की ओर से आ रही उत्सर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से उसके दोनों पैर शरीर से अलग हो गए। गंभीर रूप से जख्मी राहुल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचाराधीन राहुल की दिन के करीब 12 बजे जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था। इस घटना से गुरुवार की सुबह गमगीन माहौल में नवविवाहिता की विदाई हुई।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

11 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

12 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

14 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

18 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

18 hours ago