Categories: Crime

बलिया- चोरी के तीन गाडियो सहित 2 गिरफ्तार।

अरविन्द कुमार सिंह/अनमोल आनन्द। बेल्थरा रोड(बलिया)। बलिया कप्तान के मनोज कुमार झाँ निर्देसं में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के किये चलाये जा रहे अभियान में थाना क्षेत्र उभांव के अंतर्गत मालीपुर चट्टी से उभाँव थाना ध्यक्ष नन्हे राम सरोज ने जबरदस्त सक्रियता दिखाते हुए अपने दलबल के साथ मुखबिर की सूचना पर पहुँच आज दिनांक 8जून 2016 की सुबह 4:15  बजे तिन दो पहिया वाहनों समेत दो सातीर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में कामयाब रहा।

चोर खंडवा से मालीपुर की तरफ वाहनों के साथ आ रहे थे जिन्हें मालीपुर चट्टी पर गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष उभाँव ने बताया की चोरी की वाहन बिहार में ले जाकर बेचने का कार्य करते है।चोरो की पहचान दिलीप यादव पुत्र रविन्द्र यादव(25)निवासी नवपुरा,कसेसर थाना भीमपुर जनपद बलिया व धर्मेन्द्र यादव पुत्र दरोगा यादव(24)निवासी रनऊपुर,थाना नगरा बलिया में हुई है जबकि सोनू पुत्र व्यास तिवारी भाउपुर थाना नगरा बलिया। भागने में कामयाब रहा।थानाध्यक्ष नन्हे राम सरोज ने कहा की भागने वाला आरोपी बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।तीनो वाहनों की पहचान भी पुलिस ने कर दी है पैसन प्रो हरे कलर की UP60L4896 जो की नगरा स्टेट बैंक के सामने से चोरी हुई थी जो की नगरा के किसी व्यक्ति की है,दूसरी टीविएस UP54J9055 मऊ जनपद के हलधर पुर थाने के अंतर्गत बेलौंझा ग्राम की है,तीसरी पैसन प्रो UP60H5339जो ब्लैक कलर की है वो थाना क्षेत्र उभांव के अंतर्गत हबसापुर की है जो कुछ दिन पहले मालीपुर से चोरी हुई थी। चोरो के पास से एक मोबाइल जो कुछ दिन पहले स्प्लेंडर बाइक के साथ  चोरी किया गया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया ।अभियुक्तों को अपराध संख्या 925/16 धरा 379,411,419,420 व 41,411,413,व 414 IPC के तहत मुकदमा कर जेल भेज दिया गया।इस पुरे प्रकरण में चौका देने वाली बात ये रही की दोनों पैसन प्रो वाहनों का नंबर एक ही पाया गया जो तस्वीरों में साफ़ साफ़ दिख रहा है।थानाध्यक्ष नन्हे राम सरोज के साथ साथ उ0नि0अनिरुद्ध यादव,उ0नि0 प्र0 श्री उमाशंकर त्रिपाठी,कांस्टेबल अशोक सरोज,अभिषेख सिंह,कांस्टेबल ड्राइवर रामप्रसाद राजभर ने भी अहम् भूमिका निभाई।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

13 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

18 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

23 hours ago