मऊ। प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की हकीकत राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा देखेंगे। वे 29 जून को कलेक्ट्रेट में आएंगे। वहां संबंधित विभागों के अलावा अन्य पिछड़े वर्ग के लिए विभिन्न श्रेणियों में भरे गए पदों पर सीधी भर्ती व पदोन्नति के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। इसके लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव ने संबंधित सभी विभागों से जल्द सूचना मांगी है।
अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में जनपद के समस्त विभागों में 11 दिसंबर 1993 से अब तक पिछड़े वर्ग के आरक्षण में स्वीकृत पदों के सापेक्ष भरे गए पदों की संख्या, भरे गए पदों के सापेक्ष अन्य पिछड़े वर्गों के कार्यरत कार्मिकों की संख्या एवं प्रतिशत। लोहिया आवास योजना के अंतर्गत आवंटित आवासों की संख्या तथा इसमें अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को आवंटित आवासों की संख्या, कांशीराम आवास योजना के अंतर्गत आवंटित आवासों की संख्या एवं आवंटित आवासों में से पिछड़े वर्ग के आवंटन की संख्या, इंदिरा आवास में आवंटित आवासों की संख्या व अन्य पिछड़े वर्ग को आवंटित आवासों की संख्या। समाजवादी पेंशन योजना में कुल लाभार्थियों के सापेक्ष अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के लाभार्थियों की संख्या, विधवा पेंशन में कुल लाभार्थियों में से अन्य पिछड़े वर्ग की संख्या, खाद्य रसद की आवंटित दुकानों में से अन्य पिछड़ा वर्ग को आवंटित संख्या के साथ ही कृषि, तालाब, कुम्हारी कला, मत्स्य पालन, आवासीय प्रयोजन हेतु आवंटित पट्टों की संख्या तथा जनपद में बने छात्रावासों की संख्या, शादी, बीमारी योजना के लाभार्थियों की संख्या, पिछड़े वर्ग के लिए कोचिंग संस्थानों की संख्या, छात्रों की संख्या, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, फीस प्रतिपूर्ति, मंडी परिषद द्वारा आवंटित दुकानों आदि सूचनाएं मांगी गई है।