Categories: Crime

रिजल्ट स्कैम – पास होना है कुछ मिनटो में इंटर, निकालो 5 लाख

पटना। शाहनवाज़ अहमद। इंटर टॉपर्स घोटाले में अब एक-एक कर खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में अब एक नई जानकारी सामने आई है। मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल, एसआईटी के सूत्रों से जानकारी मिली है कि कि घोटालेबाज पांच लाख रुपए में इंटरमीडिेएट का फर्जी सर्टिफिकेट बेच देते थे। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए एक शख्स ने एसआईटी को यह जानकारी दी है। उसने बताया कि पांच लाख रुपए में इंटरमीडियट का फर्जी सर्टिफिकेट कोई भी स्टूडेंट हासिल कर सकता है। इसके लिए न तो नामांकन की जरूरत थी और न ही परीक्षा में बैठने की। इस शख्स के खुलासे के बाद पुलिस की टीम औरंगाबाद जिले में जांच के लिए पहुंची है।

गंगा देवी महिला कॉलेज के परिसर में छापेमारी
जांच दल के सदस्यों ने मंगलवार को पटना स्थित गंगा देवी महिला कॉलेज के परिसर में छापेमारी की। एसआईटी की टीम अबतक बिहार बोर्ड के फाार अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी उषा सिन्हा को पकड़ने में नाकामयाब रही है। एफआईआर दर्ज होने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इन दंपति के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट तक जारी नहीं हुआ है। और तो और टीम ने अबतक  बच्चा राय के रिमांड के लिए भी कोर्ट से निवेदन नहीं किया है।
विशुनराय कॉलेज में फिर से हुई छापेमारी
मंगलवार की देर शाम तक एसआईटी ने वैशाली के विशुन राय कॉलेज में फिर से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एसआईटी को कॉलेज के कार्यालय से कई आपत्तिजनक सामान हाथ लगे हैं। छापेमारी के बाद एसआईटी ने कॉलेज के कार्यालय सहित पांच कमरों को सील कर दिया है।
एसआईटी ने कॉलेज के कार्यालय से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में पदस्थापित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की सात मुहर के अलावा 2014 के इंटर परीक्षा की लिखी हुई कॉपियां, सादा एडमिट कार्ड तथा 52 सौ रुपए बरामद किया गया है।
हो रहे हैं कई खुलासे
कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के साथ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के बीच सांठगांठ के खुलासे के बाद यहां विशुन राय कॉलेज में पांचवें दिन भी एसआईटी की टीम ने कॉलेज में रखे गए कागजातों की गहन जांच-पड़ताल की। जांच के क्रम में लगातार एसआईटी टीम को महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है।
अब तक 18 लाख रुपए बरामद
एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर बीके शाही ने बताया कि कॉलेज में जांच के क्रम में कई और महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। शाही ने बताया कि जांच के क्रम में अब तक 18 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इंटर टॉपर घोटाले में अभी और जांच पड़ताल होगी। एसआईटी टीम के साथ एडिशनल एसपी अभियान अनुपम कुमार भी शामिल थे।
इंटर टॉपर घोटाले में एसआईटी की जांच के जद में आए विशुन राय कॉलेज परिसर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया पर भी जांच का असर पड़ रहा है। जांच अवधि के दौरान पिछले पांच दिनों से एसआईटी की टीम बैंक उपभोक्ताओं को बैंक में नहीं जाने दे रह हैं।
pnn24.in

Recent Posts

छठ पूजा: इस बार बरेका के सूर्य सरोवर पर पास से मिलेगा प्रवेश, होगी वाहनों हेतु विशेष व्यवस्था

ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…

19 hours ago

गजब लापरवाही: वाराणसी एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम जाने से 30 मिनट तक फंसे रहे शारजाह से आये यात्री, निकालने के लिए गेट का काटा गया लॉक

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…

19 hours ago

कनाडा के मंदिर में हमला, पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किया हमले की निंदा

माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…

22 hours ago

उत्तराखंड: अल्मोड़ा की खाई में गिरी बस, 35 की मौत, 15 घायल

आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…

22 hours ago

मध्य प्रदेश: जंगली जानवरों के हमलो से मारे गए लोंगो के परिजनों को सरकार देगी 25 लाख मुआवजा

तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…

22 hours ago