Categories: Crime

बिहारः हत्या से जुड़ा RJD MLA ललित यादव का नाम, गरमाई राजनीति

पटना। यहां सदर थानाक्षेत्र में मंगलवार को हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में राजद के विधायक ललित यादव की संलिप्तता की चर्चा से बिहार की राजनीति नए सिरे से गरमा गई है। विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्ता से जुड़े विधायक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हैं और सरकार सबका बचाव कर रही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को मब्बी ओपी के शाहपुर चक्का गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान का शव उसके बगीचे में मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या कांड की प्राथमिकी ललित यादव एफआइआर में उनका नाम नहीं होने के बावजूद मृतक के परिजनों की ओर से उनका नाम लिए जाने की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिजन विधायक के इशारे पर ही हत्या की बात कह रहे हैं।
एसएसपी ने कहा, जांच जारी
एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। विधायक का नाम प्राथमिकी में नाम नहीं है। लेकिन परिजनों की ओर से चर्चा के बाद इसकी जांच की जा रही है। मीडिया में ही विधायक का नाम आया है।
इस संबंध में विधायक से बात करने की कोशिश की गई तो उनके निजी सचिव ने कहा कि विधायक जी बाहर हैं। निजी सचिव ने भी दावा किया कि हत्याकांड में विधायक की संलिप्तता की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है। यह चौंकाने वाली जानकारी है।
बोले नंदकिशोर, आरोप अस्वाभाविक नहीं
प्रोपर्टी डीलर की हत्या में विधायक का नाम आने पर भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि हाल के दिनोंं में होने वाली आपराधिक घटनाओं से साफ है कि सत्ता पक्ष के विधायक इनमें शामिल रहे हैं। इसलिए इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है । आरोप लगाया कि सरकार एेसे लोगो को बचा रही है। ललित यादव पर भी शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए।
उधर भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार अपराध पर लगाम लगाने की जगह अपराधियों को छूट दे रही है। कहा कि दरभंगा की घटना दुखद है। जो भी शामिल हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक का नाम सामने आ रहा है तो पुलिस जांच करे।
जदयू का दावा, सरकार न किसी को फंसाती है, न बचाती है
विधायक ललित यादव का हत्याकांड में नाम आने और सरकार द्वारा विधायकों को बचाने के आरोप पर जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। सरकार न किसी को फंसाती है, न बचाती है। पुलिस जांच करेगी और जो भी दोषी होगा उसे पकड़ा जाएगा। हाल के दिनों में जितनी घटनाएं हुईं उसमें पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
pnn24.in

Recent Posts

छठ पूजा: इस बार बरेका के सूर्य सरोवर पर पास से मिलेगा प्रवेश, होगी वाहनों हेतु विशेष व्यवस्था

ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…

24 hours ago

गजब लापरवाही: वाराणसी एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम जाने से 30 मिनट तक फंसे रहे शारजाह से आये यात्री, निकालने के लिए गेट का काटा गया लॉक

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…

24 hours ago

कनाडा के मंदिर में हमला, पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किया हमले की निंदा

माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…

1 day ago

उत्तराखंड: अल्मोड़ा की खाई में गिरी बस, 35 की मौत, 15 घायल

आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…

1 day ago

मध्य प्रदेश: जंगली जानवरों के हमलो से मारे गए लोंगो के परिजनों को सरकार देगी 25 लाख मुआवजा

तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…

1 day ago