Categories: Crime

बहराइच – स्वतंत्र गवाह व आडीटरकी देख-रेख में हुआ पौधरोपण, जिले में 82 स्थानों पर रोपे गये 8.40 लाख पौधे

नूर आलम वारसी
बहराइच : ग्रीन यूपी-क्लीन यूपी के मद्देनज़र वल्र्ड रिकार्ड मेकिंग इफर्ट कोहासिल करने के उद्देश्य से 82 स्थानों पर 8.40लाख पौधे रोपित किये गये। वन क्षेत्र बहराइच में ब्लाक चित्तौराअन्तर्गत टेपरहा ग्राम समाज में 8800, पीलीभीत-बेतिया-आसाम मार्ग के कि.मी. 264 से268 के मध्य, बहराइच-भिनगा मार्ग के कि.मी. 03 से 09 के मध्य तथा बहराइच नानपारा मार्ग के कि.मी. 12 से 17 के मध्य 3125-3125, बहराइच-नानपारा रूपईडिहा मार्ग के कि.मी. 99 से 108 के मध्य, बहराइच-भिनगा मार्ग के कि.मी. 09 से 12 के मध्य,  बहराइच-गोण्डा मार्ग के कि.मी. 05 से 08 के मध्य तथा बहराइच-गोण्डा मार्ग के कि.मी. 12 से 16 के मध्य 3750-3750 जबकि ब्लाक तेजवापुर अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में 4400 पौधे रोपित किये गये।

वन क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत ब्लाक हुजूरपुर में तरबगंज शाखा नहर पर 4375 एवं सोनहरा ग्राम समाज पर 5500, ब्लाक फखरपुर में मलूकपुर ग्राम समाज पर 4400, मंझारा तवक्कली ग्राम समाज व बहराइच-लखनऊ मार्ग के कि.मी. 20.2 से 23.2 के मध्य तथा ब्लाक कैसरगंज अन्तर्गत बहराइच-लखनऊ मार्ग के कि.मी. 28 से 32.6 व कुण्डासर-हुजूरपुर मार्ग पर एवं ब्लाक जरवल में जरवल रोड से घाघराघाट के मध्य रेलवे लाईन के किनारे 3125-3125 पौधे रोपित किये गये।
वन क्षेत्र नानपारा अन्तर्गत ब्लाक बलहा में सरयू मुख्य नहर चैनल 13 से 16 के मध्य भाग-1 में 6250 व भाग-2 में 3750, एनएच 28 बहराइच-नानपारा- रूपईडिहा मार्ग के कि.मी. 113 से 126 के मध्य 6250, इमामगंज ब्रान्च नहर के किनारे रिक्त स्थानों पर भाग-1 में 11250 व भाग-2 में 4375, ब्लाक शिवपुर में आरक्षित वन क्षेत्र बघौली में 5500, इमामगंज ब्रान्च कैनाल भाग-3 में 16500, ब्लाक रिसिया में सरयू मुख्य नहर के कि.मी. 22.80 से 30 के मध्य भाग-1 तथा भाग-2 में 16500-165000 तथा भाग-3 में 14421 पौधे रोपित किये गये।
वन क्षेत्र अब्दुल्लागंज अन्तर्गत ब्लाक नवाबगंज में चरदा कक्ष सं. 08 के भाग-01 व भाग-02 में, कक्ष सं. 09 के भाग-02, कक्ष सं. 12 के भाग-02, कक्ष सं. 01, कक्ष सं. 05, कक्ष सं. 06, कक्ष सं. 08 के भाग 03, कक्ष सं. 12, कक्ष सं. 06, कक्ष सं. 08, कक्ष सं. 09 के भाग 01, कक्ष सं. 12 के भाग 01, कक्ष सं. 13 के भाग 01 व भाग 02 तथा कक्ष सं. 01 में 11000-11000 तथा चरदा कक्ष सं. 01 में 16000, चरदा कक्ष सं. 02 में 20000, कक्ष सं. 14 में 22000 पौध रोपित किये जायेंगे। इस प्रकार यहा 2.34 लाख पौधे रोपित किये गये।
वन क्षेत्र रूपईडिहा अन्तर्गत ब्लाक नवाबगंज में मस्जिदिया कक्ष सं. 01, चकिया कक्ष सं. 15, बख्तावर गाव वन ब्लाक, चकिया कक्ष सं.14, दोदरा कक्ष सं. 01, चकिया कक्ष सं.14, चकिया कक्ष सं. 15, चकिया कक्ष सं. 16, मस्जिदिया कक्ष सं. 02 में 11000-11000 तथा दोदरा कक्ष सं. 02 में 6250, दोदरा कक्ष सं. 02 में 3125, बहराइच-नानपारा-रूपईडिहा मार्ग के कि.मी. 126 से 150.2 के मध्य 9375 पौधे रोपित किये जायेंगे। ब्लाक मिहींपुरवा अन्तर्गत चकिया कक्ष सं. 17 व कक्ष सं. 17 ब में 11000-11000 व कक्ष सं. 17 अ में 15000 पौधे रोपित किये गये।
वन क्षेत्र चकिया अन्तर्गत ब्लाक मिहींपुरवा में चकिया कक्ष सं. 02 में 5775, चकिया कक्ष सं. 04 व 08 में 5500-5500, चकिया कक्ष सं. 03, चकिया कक्ष सं 05, चकिया कक्ष सं. 09 व चकिया कक्ष सं. 12 में 22000-22000, चकिया कक्ष सं. 13 में 15136, चकिया कक्ष सं. 05 के भाग 01 में 13237, चकिया कक्ष सं. 01 के भाग 02, चकिया कक्ष सं. 03, चकिया कक्ष सं. 02, चकिया कक्ष सं. 13, चकिया कक्ष सं. 04, चकिया कक्ष सं. 13 व चकिया कक्ष सं. 01 में 11000-11000, चकिया कक्ष सं. 04 में 15730, चकिया कक्ष सं. 12 में 8910, चकिया कक्ष सं. 02 एवं चकिया कक्ष सं. 05 में 20000-20000 पौधे रोपित किये गये।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

3 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

5 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

9 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

9 hours ago