आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के करुथुआ गांव के पास सोमवार की सुबह विद्यालय जा रही छात्रा को रोक कर दो युवकों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर उसे मारापीटा तथा घर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बरदह थाना क्षेत्र के करुथुआ गांव निवासी 12वीं की छात्रा सोमवार की सुबह साइकिल से जमुआई जौनपुर स्थित विद्यालय जा रही थी।
उसी दौरान गांव के ही दो दबंग किस्म के युवक उसकी साइकिल के आगे बाइक खड़ी कर उसे रोक लिया और छेड़खानी करने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह मारापीटा। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित छात्रा ने जब यह बात परिजनों को बतायी तो उन्होंने दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। थानाध्यक्ष बरदह अनिल प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। छात्रा के अनुसार चार दिन पूूर्व जब वह विद्यालय जा रही थी तो उक्त युवकों ने जबरदस्ती उसका फोटो खींचा था।
आये दिन वे अपने मोबाइल से फोटो खींचते थे और विरोध करने पर धमकी पर उतर आते थे। सोमवार को उन्होंने हद कर दी तो उसने इसकी शिकायत परिजनों से की।