Categories: Crime

सासाराम कोर्ट के पास फटा बाइक बम, मुंशी सहित दो घायल

सहसारम।  सूबे के सासाराम सिविल कोर्ट के सामने आज अपराह्न नक्सलियों ने भीड़ भरी जगह में एक बाइक को विस्फोट कर उड़ा दिया। विस्फोट में वहां मौजूद कई लोग घायल हो गए। इसमें एक वकील का मुंशी व एक लड़की के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है।
सासाराम। स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर के समीप शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे बाइक की डिक्की में रखे बम के फटने से न्यायालय परिसर दहल उठा। घटना में एक अधिवक्ता लिपिक सहित दो लोग जख्मी हो गए। चारों तरफ अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया।

जख्मी अधिवक्ता क्लर्क विजय शंकर सिंह को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस उसपर नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने का आरोप लगा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना में एक बच्ची भी घायल हुई है। जिसका इलाज किसी निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है। हालांकि, पुलिस बच्ची के संबंध में जानकारी नहीं जुटा पाई है। विस्फोट की सूचना के बाद एसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की छानबीन की। जिला जज ने कोर्ट की सुरक्षा को ले रिपोर्ट तलब की है। घटनास्थल से पुलिस ने नक्सली लेवी से संबंधित आधा दर्जन पर्चे बरामद किए हैं।
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सिविल कोर्ट परिसर के समीप खड़ी अधिवक्ता क्लर्क व दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा निवासी विजय शंकर सिंह की बाइक में उसने खुद डेटोनेटर रखा था। जैसे ही उसने फाइल रखने के लिए डिक्की खोली, बम विस्फोट हो गया। इससे वह घायल हो गया।
एसपी ने कहा कि घटनास्थल से लेवी से संबंधित धमकी भरे पर्चे व डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इस बीच कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घायल ने अपने बयान में किसी से दुश्मनी की भी बात कही है।
एसपी ने कहा कि अधिवक्ता लिपिक संदेह के घेरे में है। घटनास्थल से बरामद पर्चे में नाम व पता की जगह खाली है। तमाम पर्चे में लेवी की रकम विजय सिंह के पास जमा करने को कहा गया है अन्यथा अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि वह नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करता है।
पूर्व में विजय शंकर पर अपहरण समेत दो मामलों की प्राथमिकी सासाराम नगर और दरिगांव थाने में दर्ज है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद इलाज के लिए पटना भेजा है। घटना में एक अन्य बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

7 hours ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

8 hours ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

9 hours ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

13 hours ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

14 hours ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

14 hours ago