संजय ठाकुर
बलिया। भाजपा की प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर-प्रदेश में बढ़े आपराधिक वारदात व ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर भीमपुरा मे चल रही धरना-प्रदर्शन के दौरान सीयर क्षेत्र के बीजेपी के युवा नेता 40 वर्षीय त्रिभुवन गुप्ता नामक कार्यकर्ता भाषण देने के दौरान ही सभा मंच पर गिरकर दमतोड़ दिये बिल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र के भीमपुरा थाना क्षेत्र के समीप चट्टी पर आज बुधवार को करीब एक बजे दिन मे पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा नेताओं का आज बुधवार को थाने का घेराव करने के लिये चल रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान 40 वर्षीय भाजपा के युवा नेता त्रिभुवन गुप्ता का भाषण चल ही रहा था कि अचानक वह भाषण देते-देते गिरकर अचेत हो गये। घटना के समय मौके पर उपस्थित वीजेपी के पूर्व प्रत्याशी सूर्यबलि राम व प्रवीण कुमार सहित सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपचार हेतु उन्हे तत्काल भीमपुरा नम्बर एक पहुॅचकर वहा उपस्थित एक प्राईवेट चिकित्सक के पास पहुंचे की वहा मौजूद डाक्टर ने उन्हे चेक कर मृत्यु घोषित कर दिया।
??बलिया की बिल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता के रूप मे त्रिभुवन गुप्ता को मृत होते देख इस कार्यक्रम मे मौजूद सभी कार्यकर्ताओ मे आक्रोश फैलगया और शासन-प्रशासन के विरुद्ध मुर्दा बाद के नारे लगाते हुए 20 लाख रुपए पार्टी के मृत कार्यकर्ता के परिजनो को देने की मांग करने लगे। बिगड़ते हालात को देख भीमपुरा पुलिस ने पार्टी के नाम पर शहीद युवा नेता की शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु बलिया भेज दिया। भाजपा के युवा नेता त्रिभुवन गुप्ता की भाषण के दौरान हुई आसमयिक मौत की खबर सुनकर सीयर क्षेत्र शोक की लहर मे डूब गया।
सीयर क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ताओ व भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता विजय शंकर मिश्रा,सूर्य बलिराम, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार गुप्ता, विनय सिंह, देवा नन्द,अच्छे लाल(आचार्य), प्रमोद कुमार सिंह, सहित अनेक वीजेपी के कार्यकर्ताओ ने उन्हे पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए हुए मृतक के परिजन को 20 लाख रुपए आथिर्क सहायता देने की मांग किया।