बहराइच। नूर आलम वारसीअनुसूचित जाति/जनजाति के शिक्षित बेरोज़गार व्यक्तियों को 04 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ.प्र. कानपुर द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत 8वीं पास शिक्षित बेरोजगार महिला वर्ग को सिलाई, कढ़ाई व ब्यूटीशियन तथा पुरूष वर्ग को कम्प्यूटर तकनीकी ट्रेड का चार माह का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच में 31 जुलाई 2016 तक अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच के उपायुक्त उद्योग आरए यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को स्वल्पाहार व यातायात व्यय के लिए प्रतिमाह रू. 1250=00 प्रदान किया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति एवं शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा जिसमें अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा।