Categories: Crime

अपर गन्ना आयुक्त ने किया गन्ना सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण, अधिकारियों के दल के साथ पहुचे अलीनगर।

बहराइच। नूर आलम वारसी। बोये गये गन्ने के क्षेत्र का सही सर्वेक्षण पूरी शुद्धता, तत्परता एवं निष्ठा के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपर गन्ना आयुक्त वीके शुक्ल ने उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा अमर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन व अन्य सम्बन्धित विभागीय एवं मिल अधिकारियों के साथ चीनी मिल जरवल रोड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अलीनगर का भ्रमण कर गाव में सम्पन्न किये गये गन्ना सर्वेक्षण कार्य का स्थलीय सत्यापन किया।

गन्ना सर्वेक्षण कार्य के प्रभावी निरीक्षण एवं अनुश्रवण के लिए अलीनगर पहुचे अधिकारियों के दल ने गन्ना कृषक के खेतों का निरीक्षण कर पूर्व में जीपीएस पद्धति से किये गये सर्वेक्षण कार्य के कोआर्डिनेट्स का मैनुअली जाच कर सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गन्ना कृषक द्वारा भरे गये घोषणा पत्र तथा गश्ती केन सर्वे रजिस्टर का भी अवलोकन किया। श्री शुक्ल ने पूर्व में कराये गये गन्ना सर्वे कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए गन्ना किसानों से अपील की कि विभाग द्वारा कराये जा रहे गन्ना सर्वे प्रदर्शन को भली प्रकार से देख लें। यदि कृषकों को कोई समस्या है तो जिला गन्ना अधिकारी को अवगत कराते हुए उसका समय से निराकरण अवश्य करा लें। ताकि मिल को गन्ना आपूर्ति के समय कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर के उपरान्त गन्ने के सट्टे में किसी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
इससे पूर्व ग्राम अलीनगर में आयोजित कृषक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री शुक्ल ने ग्रामवासियों से अपील की कि आगामी शरदकालीन बुआई के दौरान गन्ना फसल के साथ सहफसली के रूप में दलहन एवं तिलहन अथवा स्थानीय बाज़ार एवं मौसम को देखते हुए दूसरी फसलों की भी बुआई अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को फसल के जोखिम से सुरक्षा प्राप्त होगी और एक ही समय में एक खेत से दोहरा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कृषकों की खुशहाली से ही पूरे देश में खुशहाली आयेगी। अपर आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के सभी गन्ना अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि गन्ना किसानों की समस्याओं का निराकरण शीर्ष प्राथमिकता पर किया जाय।
गोष्ठी के दौरान उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा अमर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, चीनी मिल जरवल रोड इकाई प्रमुख सुखविंदर जीत सिंह, प्रभारी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरिश्चन्द्र चैधरी, सचिव गन्ना समिति जरवल रोड अनिल कुमार सहित अन्य विभागीय एवं मिल अधिकारियों तथा प्रगतिशील गन्ना कृषकों ने अपने विचार व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि ग्राम अलीनगर के भ्रमण से पूर्व अपर गन्ना आयुक्त वीके शुक्ल ने परसेण्डी चीनी मिल के सभागार में किसान मित्र क्लब के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए किसान मित्रों से अपील की कि गन्ना कृषकों के हित को सर्वोपरि रखते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। श्री शुक्ल ने कहा कि गन्ना कृषकों के बीच से चयनित किये गये किसान मित्रों से विभाग को यही अपेक्षा है कि आप साथी किसान भाईयों को गन्ना उपज में वृद्धि के लिए उपयोगी सुझाव देंगे।
अपर आयुक्त ने किसान मित्रों से अपील की कि अपने खेतों में उन्नतशील प्रजातियों की ट्रेंच विधि से बुआई करें ताकि आस-पास के किसान भी आप लोगों से प्रेरणा लें। श्री शुक्ल ने किसान मित्रों से यह भी अपेक्षा की कि मण्डलीय अथवा जिला स्तरीय गोष्ठियों के दौरान आप को जो भी जानकारी प्राप्त हो उसे दूसरे किसानों तक अवश्य पहुचायें। श्री शुक्ल ने बताया कि चयनित किये गये सभी 50 किसान मित्रों का एक व्हाट्सएप ग्रुप एक्टिवेट किया जायेगा ताकि विभाग की सभी उपयोगी जानकारी आप तक त्वरित गति से पहुचायी जाये और यही जानकारी आपके माध्यम से दूसरे किसानों को भी प्राप्त हो सके।
किसान मित्र प्रशिक्षण सत्र के पश्चात सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले 03 गन्ना कृषकों को अपर आयुक्त ने चीनी मिल परसेण्डी की ओर से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर चीनी मिल परसेण्डी के मुख्य महाप्रबन्धक अनिल सखूजा, उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा अमर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन सहित विभागीय एवं मिल के अधिकारी कर्मचारी तथा गन्ना कृषक मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

10 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

11 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

13 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

17 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

17 hours ago