Categories: Crime

नगर विकास मंत्री आजम खान के शहर में दो खूबसूरत झील बनकर हुईं तैयार।

ललित सिंह/ मोहित कुमार
रामपुर। नगर विकास मंत्री आजम खान के शहर में दो खूबसूरत झील बनकर तैयार हो गई हैं इनमें एक उनके ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में बनी है तो दूसरी पुलिस लाइन के पास दोनों ही झील काफी बड़ी हैं इनकी लंबाई एक-एक किलोमीटर से भी ज्यादा है इन झीलों के बनने से वाटर रिचार्जिंग में भी काफी मदद मिलेगी आजम खान अपने शहर को नेपाली शहर बनाने में लगे हैं इसके लिए यहां बड़े-बड़े विकास कार्य करा रहे हैं शहर में 24 घंटे बिजली और फोरलैन सड़कें शहर की शान बढ़ा रही है यहां देश की नंबर वन डिजिटल नक्षत्रशाला बनी है

जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आ रहे हैं इसमें थोड़ा दूर ही पुलिस लाइन के पास करीब 30 करोड़ की लागत से झील बन रही है इस झील की करीब 4 किलोमीटर लंबाई चारदीवारी बनाई गई है उसके अंदर 18 मीटर पत्थर से एक चक्कर 15 फुट गहरी झील बनाई गई है इस झील के अंदर म्यूजिकल फाउंटेन और 3 गेट फाउंटेन बनाए जा रहे हैं म्यूजिकल फाउंटेन से करीब 14 फुट ऊंची पानी की बौछार के साथ संगीत बजेगा रात में रंगीन रोशनी भी होगी 3 गेट फाउंटेन बनाए जा रहे हैं इनमें 7 फुट ऊंची पानी की बौछारें निकलेंगी। झील के अंदर लोगों के बैठने के लिए भी 5 सीट भी बनाई गई हैं चारों ओर खूबसूरत पटरी बनाई जा रही है ताकि लोग टहल भी सकें खूबसूरती के लिए चारों ओर बागवानी और फुलवारी लगाई जाएगी यह झील बेहद खूबसूरत बनाई जा रही है इसका काम लगभग पूरा होने को है इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से रामपुर आएंगे नैनीताल की नैंनी झील का मजा रामपुर में ही ले सकेंगे मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में भी एक बड़ी झील बनाई गई है करीब 1 किलोमीटर लंबी झील बेहद खूबसूरत है यूनिवर्सिटी के संस्थापक आजम खान ने इस झील का निर्माण कराया है इसमें काफी सुरक्षा व्यवस्था भी की गयीं है और जिससे कोई हादसा ना हो सके। इसमें मछली भी पल रही हैं जिन पर शोध किया जाएगा, जौहर यूनिवर्सिटी के सी०ओ० मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान कहते हैं की झील में बारिश के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में काफी पानी आता है इसे वाटर रिचार्जिंग में काफी मदद मिलेगी झील में विभिन्न प्रजातियों की करीब 20 लाख मछली भी पल रही हैं यूनिवर्सिटी में मत्स्य विभाग भी बनाया गया है इन मछलियों पर यूनिवर्सिटी के छात्र शोध करेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

8 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

8 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

8 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

10 hours ago