आपको बता दे कि जब कोई व्यक्ति किसी को गम्भीर चोट या डर दिखा कर रंगदारी वसूलने का काम करता है ,तो ऐसे मामले में आईपीसी की धारा 386 एप्लीकेबल होती है । अभियोजन पक्ष इस धारा की प्रासंगिकता को अदालत के समक्ष साबित नहीं कर सका । गलत धारा लगाने और बार -बार अदालती आदेश के बावजूद अदालत मे विवेचक के पेश ने होने के चलते अपर मुख्य न्यायाधीश मौसमी मधेसिया ने मुरादनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सैना को अदालत में तलब कर फटकार भी लगायी , इस गलती के लिए सकसैना ने अदालत के समक्ष क्षमा भी मांगी । अब केवल धारा 384 और 427 के तहत ही अदालत में वाद चलेगा । वैभव के अधिवक्ता विनोद भारद्वाज ने बताया कि इन दोनो धाराओं को भी रदद करने के लिए उन्होने उपरी अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है । आपको बता दें कि गौर तलब है कि गाजियाबाद के सीएमओ अजेय अग्रवाल को यह जानकारी मिली थी कि मुरादनगर के मंगलम अस्पताल में गर्भ में पल रहे भु्रण के लिंग की जांच करने का गैर कानूनी ढंग से कार्य हो रहा है । इस मामले में मंगलम अस्पताल को सील करने के लिए पिछले दिनों सीएमओं पत्रकारों के एक दल के साथ जैसे ही वहां पहंुचे तो अस्पताल के मालिक डीसी कंसल ने अपने व्यापार मंडल के कुछ साथियों व भाजपा कार्य कर्ताओं की भीड को विरोध करने के लिए बुला लिया। हालांकि इसी दौरान सीएमओ ने अस्पताल में रखी अल्ट्रासाउन्ड व अन्य मशीनो को सीलकर अस्पताल मालिक के खिलाफ नोटिस चस्पा कर दिया। इसी बीच अस्पताल के मालिक डा0 डीसी कंसल और उनके साथियों ने इस पूरे प्रकरण को कवरेज कर रहे पत्रकारोेेेेेेेेेें व सीएमओ पर हमला बोल दिया। सीएमओ व कुछ पत्रकार किसी तरह उग्र भीड से बच निकले ।लेकिन भीड ने वैभवशर्मा को दबोचा और पीट.पीट कर अधमरा कर दिया। उससे कैमरा और आईडी आदि भी छीन ली गयी। मजे की बात यह है कि अस्पताल ने अपनी चमडी बचाने के लिए उल्टे पत्रकार पर रंगदारी वसूलने का मामला मुरादनगर थाना में दर्ज कराकर वैभव को पुलिस के हवाले कर दिया था। उधर मंगलम अस्पताल के मालिक डीसी कंसल के खिलाफ दर्ज लूट के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। डीसी कंसल की अभी तक गिरफतारी नही हो पायी है। इस मामले में वैभव के अधिवक्ता विनोद भारद्वाज ने अदालत में अर्जी देकर पूरे मामले की स्टेटस रिपोर्ट तलब करने की मांग की है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…