ईरान। ईरान के पूर्व विदेश सचिव हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सीरिया प्रकरण पर सऊदी अरब के व्यवहार को आड़े हाथों लेते हुवे विध्वंसक व्यवहार करार दिया है। समाचार एजेंसी फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार, हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि क्षेत्र में सऊदी अरब के विध्वसंक व्यवहार से सिर्फ़ और सिर्फ़ ज़ायोनी शासन के विस्तारवादी लक्ष्य पूरे होंगे।
उन्होंने कहा कि तकफ़ीरी आतंकी, सीरिया, इराक़ और क्षेत्र में ज़ायोनी शासन तथा कुछ देशों के सुरक्षा तंत्रों के एजेंट हैं। उन्होंने सीरिया सहित क्षेत्र के हालात के बारे में अमरीकी व्यवहार को हस्तक्षेपपूर्ण बताते हुए कहा कि तेहरान, सीरिया का समर्थन करता रहेगा। ईरान के पूर्व विदेश सचिव ने कहा कि सीरिया की राजनैतिक व्यवस्था और जनता के ख़िलाफ़ सैन्य व सुरक्षा की शैली जारी रहने के कारण आतंकवाद और मज़बूत हुआ जिसके कारण पश्चिम की ओर पलायन बढ़ा।
उन्होंने कहा कि वर्चस्ववादी व्यवस्था की ख़तरनाक योजना, ज़ायोनी शासन की गतिविधियों और तकफ़ीरी आतंकवाद के मुक़ाबले में क्षेत्र की सुरक्षा के लिए ईरान, प्रतिरोध के ध्रुव की सुरक्षा को, ज़रूरी समझता है। उन्होंने सीरिया की राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता व स्थिरता में सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद के वजूद को बहुत अहम बताते हुए कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ ठोस कार्यवाही और राजनैतिक मार्ग से सीरिया संकट को वास्तव में हल किया जा सकता है।