लोहता। तारिक़ आज़मी। आराजी लाइन क्षेत्र के दयापुर स्थित “स्वच्छ भारत मिशन” के अन्तर्गत खुले में शौच मुक्त गाँव का शुक्रवार को सुबह 6 बजे जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ आराजी लाईन रमेश यादव, ग्राम प्रधान मीना पाल, ग्राम सेवक धर्मेन्द्र यादव, तथा निगरानी समिति के अध्यक्ष कलावती जायसवाल से विस्तार पूर्वक पूछताछ करने के बाद काफी खुश नजर आये। सभी लोगो की सराहना की। इस दौरान निगरानी समिति ने लोगो की शिकायत की, कि दयापुर मौजा के नकईपुर निवासी पन्ना लाल पटेल को बार बार खुले में शौच करने से मना करने पर भी वह नहीं मान रहे है। यह शिकायत सुनते ही डीएम ने लोहता एसओ को पन्ना पटेल को 5 लाख का मुचलका व गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
तथा प्रधान मीना पाल ने नाला निर्माण जल निकासी के लिए भूमि विवाद की बात बताई। जिसपर डीएम ने लेखपाल की अनुपस्थिति पर फोन पर लेखपाल को फटकार लगाते हुए कहा कि आज ही विवाद का निस्तारण हो जाना चाहिए। और जल निकासी में व्यवधान डाल रहे लालजी गुप्ता के विरुद्ध विकास कार्य में बाधा पहुचाने की कार्यवाही करते हुए जेल भेजने के लिए एसऒ लोहता को निर्देशित किया। कार्यक्रम के पहले सुबह 5 से 6 बजे तक बीड़ीओ रमेश यादव के साथ निगरानी टीम के सदस्यों द्वारा गाजे बाजे के साथ खुले में शौच मुक्त अभियान रैली निकाली गयी।
इस अवसर पर वीडीओ रमेश यादव, एडीओ पंचायत सुनील सिंह, सचिव रंजना तिवारी, बिरेन्द्र दुबे, महिला स्वरोजगार समिति की प्रीति, पूनम, धर्मेद्र यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।