1– शिक्षक समाज का सजग प्रहरी व राष्ट्र निर्माता – डा. राकेश सिंह (बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया)
बलिया। शिक्षक समाज का सजग प्रहरी व राष्ट्र निर्माता है। प्राथमिक शिक्षा राष्ट्र की रीढ़ है और प्राथमिक शिक्षक राष्ट्र के भावी कर्णधारों का निर्माता। उक्त विचार बच्चों की स्कूल चलो रैली के समापन अवसर पर चितबड़ागांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बीएसए डा. राकेश सिंह ने व्यक्त की।
2– पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बलिया। रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के शाहबाजपुर के ग्रामीणों ने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की सूची में ग्राम प्रधान व सचिव पर धांधली करने का आरोप लगाया है। साथ ही उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपकर जांच कराने तथा खुली बैठक बुलाकर दोबारा प्रस्ताव भेजने की मांग की है।
3– चार लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव में बहू की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर सास, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवाहिता पूजा (26) की गुरुवार को देर शाम को अचानक जलने से मौत हो गई। जिसकी सूचना गांव वालों ने उसके पिता छोटेलाल सिंह को दी। वह तत्काल बेटी के ससुराल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हो गए है।
4– पिकअप के धक्के से किशोर घायल, ग्रामीणों ने की चालक की धुनाई।
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ के समीप शुक्रवार की देर शाम पिकअप की चपेट में आने से तीन वर्षीय बालक पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे चालक को जनता ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
5– करेंट ने ली अधेङ की जान
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के गरयां ग्राम में मांझा रेवती थाना से आई बरात में दूल्हा के चाचा की मौत करेंट लगने से हो गई।