Categories: Crime

मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को।

बहराइच। नूर आलम वारसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच एवं इसके अधीन तहसील विधिक सेवा समितियों सदर-बहराइच, नानपारा, महसी, कैसरगंज एवं पयागपुर के तत्वावधान में आगामी 13 अगस्त 2016 को प्रातः 10:00 बजे से मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बहराइच ने बताया कि उक्त अवसर पर विहित विशिष्ट विषय बैंक मामले, एनआईए एक्ट की धारा 138, वसूली वाद के (लम्बित एवं प्रि-लिटिगेशन प्रकरण) सम्बन्धित वादों को प्रमुखता प्रदान करते हुए आवश्यकतानुरूप सभी सुलह योग्य लघु आपराधिक वादों, सिविल वादों, श्रम वाद, पारिवारिक वाद, स्टाम्प वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों, चकबन्दी वादों, अन्तिम रिपोर्ट, धारा 446 दण्ड प्रक्रिया संहिता सम्बन्धी मामले, पब्लिक प्रिमिसेज एक्ट सम्बन्धी मामले, उत्तराधिकार सम्बन्धी मामले, आयुध अधिनियम के उपयुक्त प्रकरण, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद का निस्तारण किया जायेगा।
इसी प्रकार राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत के माध्यम से किरायेदारी वाद, वन अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण, पुलिस अधिनियम, मोटर यान अधिनियम, मनोरंजन कर अधिनियम, बाट तथा माप (प्रचालन) अधिनियम, उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम, गैम्बलिंग एक्ट, नगर पालिका/जिला परिषद एवं चलचित्र अधिनियम के अन्तर्गत चालानों, आबकारी अधिनियम सम्बन्धी वाद तथा इसी प्रकार के अन्य वाद जिनका निस्तारण आपसी सुलह के आधार पर हो सकें का अधिकाधिक संख्या में एक अभियान के अन्तर्गत निस्तारण किया जायेगा। साथ ही बाल सम्वाद अदालत के माध्यम से किशोर न्याय बोर्ड, बहराइच में किशोर न्याय अधिनियम, 2000 के अन्तर्गत विधि का उल्लघंन करने वाले किशोरों के लम्बित मामलों का भी निस्तारण किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आमजन/वादकारियों से अपील की है कि उपरोक्त प्रकृति के न्यायालय पर लम्बित वादों/प्रकरणों को सम्बन्धित न्यायालय/कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर उन्हें दिनांक 13 अगस्त 2016 को आयोजित होने वाले मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराकर उनके निस्तारण में अपनी सहभागिता एवं सहयोग प्रदान करके आयोजन का अधिकाधिक लाभ उठायें।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

18 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

19 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

20 hours ago