Categories: Crime

रामपुर-भिन्न भिन्न थानों में हुई गिरफ़्तारी का विवरण

रामपुर। रविशंकर / गजेंद्र शंकर। संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा क्राईम कंट्रोल करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रामपुर पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न अपराधों में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

■दिनांक 16-07-2016 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना मिलक तथा थाना कैमरी, रामपुर पर आयोजित समाधान दिवस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाने पर उपस्थित जनता की शिकायतों को सुनकर उनकी समस्याओं को तत्काल समाधान कराये जाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । थानों पर उपस्थित समाधान दिवस रजिस्टर को भी अवलोकन कर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जनपद के समस्त थानों पर प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को जनता की समस्याओं की सुनवायी हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना कैमरी रामपुर का निरीक्षण किया गया । जिसमे 01 शिकायत प्राप्त हुई। जिसका मौके पर ही विधिवत निस्तारण करा दिया गया । इसके उपरान्त थाना कैमरी, थाना मिलक रामपुर पर 01-01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुऐ जिनका मौके पर ही निस्तारण कराया दिया गया । साथ ही दोनों थाने पर लगाये गये बीट चार्ट, सिटिजन चार्टरों, कर्मचारी गणों के चार्टरों को भी चैक किया गया। जनपद रामुपर के समस्त थानों ये 33 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से 18 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया है और शेष 15 शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि है शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को अतिशीघ्र निस्तारण करें ।
■थाना स्वार :-
दिनांक 14-07-2016 को थाना स्वार रामपुर पर वादी कुरबान अली पुत्र नवाब हुसैन निवासी ग्राम मुकर्रमपुर थाना स्वार, रामपुर द्वारा थाना स्वार, रामपुर पर मु०अ०सं०311/16 धारा 147/148/149/307/452/506 भादवि बनाम 05 अभियुक्त पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग के वांछित 02 अभियुवत्तों को आज दिनांक 16-07-2016 को गिरफ्तार किया गया तथा 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण निम्न प्रकार है।

■गिरफ्तार अभियुक्त:-
1:–कुरामत पुत्र नबाब हुसैन निवासी ग्राम मुकर्रमपुर थाना स्वार, रामपुर ।

02:-इस्तेखार पुत्र बफाती निवासी ग्राम मुकर्रमपुर थाना स्वार, रामपुर ।
■थाना टाण्डा :-
दिनांक 07-07-2016 को थाना टाण्डा रामपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गंजो वाली तिराहे से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 02 अदद बंदूक तया 02 अदद नाजायज चाकू बरामद हुए । इस संबंध में थाना टाण्डा, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है।

■गिरफ्तार शुदा अभियुक्त:-
01:-असलम पुत्र जाहिद नि० मोह० युसुफ मस्जिद खाम के पास कस्बा व थाना टाण्डा, रामपुर।
02:-यासीन पुत्र वसीर नि० ग्राम लखमननगंला थाना टाण्डा, रामपुर।

■थाना सिविल लाइन, रामपुर:-
दिनांक 16-07-2016 को थाना सिविल लाइन रामपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक
स्थान पर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 08 अभियुक्तों
को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 9500 रूपये नगद बरामद हुए ।इस सबंध में थाना सिविल लाइन रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक
कार्यवाही की गयी ।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्नवत् है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
01:-हसीन अहमद पुत्र अहमद हुसैन निवासी मोहल्ला बाजार अजीतपुर थाना सिविल लाइन, रामपुर।

02:-रविकुमार पुत्र बाबूराम नि0 मोह० ज्वार खाॅ की कोठी के पास थाना सिविल लाइन,रामपुर ।
03:-इस्तेकार पुत्र इकबाल नि0 मोह० नई बस्ती थाना गंज, रामपुर।
04:-नूर अहमद पुत्र अली अहमद नि0 मोह○ फैजुल्लानगर थाना सिविल लाइन, रामपुर ।
05:-नसीम मियाँ पुत्र अनवार खाँ नि0 मोह० घेर सलामत खाॅ थाना गंज, रामपुर ।
06:-राजू पुत्र नन्नू खाँ निवासी मोह० कलन्दर खाँ थाना गंज, रामपुर।
07:-प्रताप पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम कबाडी ताशका थाना सिविल लाइन, रामपुर ।
08:-नासिर पुत्र करामत नि0 मोह० नई बस्ती पहाडी गेट थाना सिविल लाइन, रामपुर।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

24 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

24 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago