Categories: Crime

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ विश्व युवा कौशल दिवस।

नूर आलम वारसी।

बहराइच। जिले में 11 जुलाई से शुरू हुए कौशल सप्ताह का समापन 15 जुलाई 2016 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में विश्व युवा कौशल दिवस आयोजन के साथ सम्पन्न हो गया है। विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य मेराज अहमद ने कहा कि कौशल विकास मिशन कार्यक्रम बहराइच जैसे पिछड़े जनपद के बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए वरदान साबित हो रहा है मा0 मुख्यमंत्री उ. प्र. सरकार द्वारा हर हुनरमंद को काम देने का नारा साकार होता दिख रहा है।
सदस्य जिला पंचायत विनोद कुमार वर्मा ने युवाओं का आवहन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम से जुड़े और अपना कौशल विकसित कर स्वरोजगार व निजी क्षेत्र जाकर अधिक से अधिक इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। समाजसेवी हरिकेश बहादुर सिंह व उपाध्यक्ष युवजन सभा विधानसभा क्षेत्र मटेरा के प्रांजल त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास मिशन युवाआं के लिए मील का पत्थर सावित हो रहा है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 11-15 जुलाई तक कौशल सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसके अन्तगर्त 14-35 वर्ष के युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ने, मिशन की गतिविधियों से अवगत कराने के लिए ब्लाक स्तरीय, तहसील स्तरीय व जिला स्तरीय कई कार्यक्रम आयोजित किए गये।
निजी प्रशिक्षण प्रदाता एसआईटीडी द्वारा संास्कृतिक व प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम के तहत केन्द्र स्तर पर मेंहदी प्रतियोगिता, इण्डीग्राम जो हेल्थकेयर सेक्टर में कार्य करता है, द्वारा युवाओं में रक्तदान पर नुक्कड़ नाटक कर कौशल सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक युवाओं को कार्यकम से जोड़ने व कार्यक्रम की उपलब्धियों को प्रचारित किया गया। दिनाक 14 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच की अध्यक्षता में रोजगार मेला का आयोजन किया जिसमें विभिन्न सेवायोजक कम्पनियों द्वारा पात्र एवं इच्छुक युवाआं को चयनित किया। मिशन की गतिविधियों व उपलब्धियों को लोगों तक पहुचाने हेतु डीपीएमयू स्तर पर पंजीकरण व परामर्श केन्द्र की स्थापना की गयी।
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय आईटीआई बहराइच द्वारा ड्रेस मेकिंग, वायरमैन व पलम्बर टेªड के जाब्स का स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिवम कश्यप, अखिलेश कुमार, अनुज सिंह, ज्योति पाठक को प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के जिला प्रबन्धक व परामर्शी खजांची लाल यादव ने कौशल विकास के क्षेत्र में स्वरोजगार व सेवायोजन की सम्भावनाआं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं जनपद में कौशल विकास कार्यक्रम की संक्षिप्त प्रगति प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में राजकीय आईटीआई संस्थान बहराइच के अस्सी दशक के प्रशिक्षु रहे वेद प्रकाश त्रिपाठी, डीके त्रिपाठी, रमेश कुमार, अनुदेशिका अनुसुईया पाण्डेय, अंजुम इफ्तकार, अनुदेशक रामतेज, अमित पाण्डेय, सहित राजकीय आईटीआई व कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त व प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य ज्वाला प्रसाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।
नूर आलम वारसी।।
pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

16 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

1 day ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 days ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 days ago