Categories: Crime

साइबर क्राइम का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार।

संजय/यशपाल
मऊ। घोसी। अंतत: साइबर अपराध की तह तक पहुंची क्राइम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस ने नगर के कस्बा खास निवासी प्रिंस गुप्ता के खाते से 72 हजार रुपये निकाले जाने की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। घटना में शामिल कोपागंज के गरीबपुरवा निवासी मनोज एवं रामध्यान यादव सहित मुहम्मदाबाद के अन्नू पार के सत्येंद्र चौहान के अपने घरों पर ही होने की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक केके पांडेय, घोसी कोतवाल विश्वजीत सिंह, सिपाही मातबर यादव, कंतलाल एवं सूर्यनाथ यादव ने शनिवार की रात को साढे दस बजे से लगभग 12 बजे तक दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
कस्बा निवासी प्रिंस गुप्ता के खाते से 72 हजार की राशि आनलाइन किसी अन्य खाते में स्थानांतरित कर ली गई। क्राइम ब्रांच व पुलिस ने इसकी विवेचना प्रारंभ किया तो उक्त खाता हरियाणा प्रांत का निकला। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने तहकीकात किया तो उक्त खाते में कई अन्य खाते से राशि स्थानांतरित किए जाने का मामला प्रकाश में आया। इस खाते से राशि का आहरण करने वाले की पड़ताल में खाताधारक के मोबाइल की उपस्थिति जिले में मिली। पुलिस के लिए यह जानकारी बेहद अहम साबित हुई। पुलिस ने अन्य आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए गिरोह के तीन सदस्यों की निगरानी में जुट गई। बहरहाल शनिवार की रात पुलिस ने इनके ठिकानों पर दबिश दे कर एटीएम एवं पीटीएम कार्ड बरामद कर अदालत के समक्ष पेश किया है।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago