;आजमगढ़। जिलापूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने कोटेदारो की नियमित जांच कर रहे पूर्ति निरीक्षकों का एक बैठक किया और सभी को आदेश दिया की हर हाल में राशनकार्ड में हर हाल में लिंक करा लिया जाय जहा भी कोटेदारो के खिलाफ अनियमता की शिकायत मिले उसके खिलाफ करवाई की जाय इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी पूर्ति अधिकारी ने मेहनगर फूलपुर सगड़ी तहसील के आधार फीडिंग के कम प्रगति पर पूर्ति निरीस्को को कड़ा निर्देश दिया भबिष्य में यदि किसी भी स्तर पर समय अंतर्गत सन्दर्भ निस्तारित नही किया गया तो उसके विरुद्ध कठोर करवाई की जायेगी
उन्होंने कहा कि अंत्योदय गृहस्थीओ के पूर्व निर्धारित मात्रा में10 किलो गेहू 25 किलो चावल शासन द्वारा अगस्त 2016 से अंत्योदय गृहस्तियो के राशनकार्डो पर 20 किलो गेहू 15 किलो चावल की मात्रा बितरण किये जाने हेतु निर्धारित किया गया है पत्रगृहस्थीओ हेतु प्रति यूनिट 3.50किलो गेहू 1.50चावल की स्थान पर शासन द्वारा अव प्रति यूनिट 3 किलो गेहू 2 किलो चावल की मात्रा अगस्त से दिया जाना है।
इस अवसर पर अनिल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारी पूर्ति निरिस्क जयप्रकाश पांडे बिजय कुमार शाहनी आनन्द यादव शिवशंकर यादव संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।