मऊ। नगर के गाजीपुर तिराहा स्थित बुनाई विद्यालय के निकट गायत्री शक्तपीठ के सभागार में गायत्री परिवार की गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि वाराणसी जोन के संयोजक राधेश्याम श्रीवास्तव ने बताया कि शक्तिपीठ द्वारा वर्ष 2016-17 को युवा क्रांति वर्ष घोषित किया गया है।
युवा क्रांति वर्ष में शांति कुंज द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में नदियों, जलाशयों की सफाई, वातावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण के साथ ही पालिथीन को बंद करने पर कार्य किया जाएगा। साथ ही साथ निर्मल गंगा अभियान, आदर्श ग्राम योजना हेतु दो तरह के यज्ञीय कार्यक्रम होना है तथा पूरे जनपद को एक सूत्र में बांधने के लिए जनपद स्तरीय 24 कुंडीय यज्ञ कराएं जाएं। गोष्ठी में जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्यालय मऊ, मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी व रानीपुर में निर्धारित किया गया। अध्यक्षता करते हुए आजमगढ़ उप जोन के संयोजक रणविजय सिंह ने कार्यक्रमों की सफलता के लिए सूत्र बताए। कहा कि युवा वर्ष में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। अंत में जिला संयोजक डा. रामसुख यादव ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर पारसनाथ प्रजापति, चंद्रप्रकाश तिवारी, जितेंद्र सिंह, रणछोरदास अग्रवाल, अरुण कुमार, मुन्नर चौहान, संदीप कुमार, मीरा सिंह, रीता, गीता आदि उपस्थित थीं।