Categories: Crime

वाराणसी की प्रमुख खबरे।

आप ने दिया ज्ञापन
आम आदमी पार्टी  वाराणसी संयोजक राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में राजघाट स्थित मालवीय पुल पर बढ़ते दुर्घटनाओं व पुल पर लगीं एल ई डी लाइटों के मंद होने सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन।

ट्रेन से कटकर युवक की मौत
चौबेपुर।कादीपुर स्टेशन पर जाते समय ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी।
बृजेश कुमार पुत्र शिवानन्द सिकन्दरपुर बलिया निवासी रविवार की देर रात कादीपुर गेट न 12 से होते हुए कादीपुर स्टेशन जाने लगा ।लाइन के दोनों तरफ वर्षा का पानी होने से ट्रैक से जा रहा था।तभी नोतनवा एक्सप्रेस के चपेट में आ गया।

पाण्डेयपुर लालपुर रोड पर चला
अतिक्रमण हटाओ अभियान दर्जनों निर्माण ध्वस्त।अतिक्रमण दस्ते का नेतृत्व ACM चतुर्थ राम शिरोमणि राम व सीओ कैण्ट राजकुमार यादव के अलावा स्थानीय पुलिस फ़ोर्स भारी संख्या में फ़ोर्स के साथ पहुँचे दस्ते से इलाके में हड़कम्प की स्थित बनी रही।अभियान के विरोध में दुकानदार और स्थानीय नागरिक लामबंद होने लगे लेकिन मौजूद फ़ोर्स के चलते उनकी एक नही चली।इस दौरान दस्ते के द्वारा फुटपाथ और नालियों पर कब्जा जमाये लगभग एक दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण हटाये गए।समाचार दिए जाने तक अभियान जारी था।
एमएलसी बृजेश सिंह की हुई पेशी।
एमएलसी बृजेश सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच आज ADJ प्रथम असलम खान की अदालत में सिक़रार नरसंहार मामले में पेश हुए लेकिन अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते उनकी पेशी अगली की तिथि 1अगस्त मुकर्रर की गई।इस दौरान सीओ कैण्ट इन्स्पेक्टर कैण्ट थानाध्यक्ष शिवपुर ने कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें सेंट्रल जेल में दाख़िल कराया।
रंगदारी न देने पर अपरहण की धमकी
चौबेपुर के आभूषण व्यवसाई गणेश सेठ से बीती देर रात अज्ञात नम्बर से उनके मोबाईल पर फोन कर किसी ने 15 लाख रूपये की मांग की है रगदरी न देने पर अपहरण की धमकी दी गई है।भयभीत व्यवसाई ने घटना की सुचना पुलिस को दी है पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
50लीटर कच्ची देशी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरप्तार
वाराणसी ।। DG के निर्देश पर बीती रात चल रहे अबैध देशी शराब बनाने व बेचने वालो के खिलाफ अभियान के तहत आज सुबह शिवपुर पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरप्तार कर लिया है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष शिवपुर तारावती यादव रात्रि कालीन गस्त पर थी व DG के आदेश के अनुपालन मे चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली की सुतबलपुर गेट के पास 2 लोग अबैध चोरी से अबैध देशी शराब को गैलन मे लेकर बेचने की फिराक मे खड़े है, सूचना पर तत्काल so शिवपुर तारावती यादव ने चादमारी चौकी इंचार्ज रामप्रीत यादव को इसकी सूचना दी,so की सूचना पर तत्काल चादमारी चौकी इंचार्ज रामप्रीत यादव अपने हमराहियों के साथ सुतबलपुर गेट पर पहुँच गये,चौकी इंचार्ज के पहुँचते ही 2नो अभियुक्त भागने लगे उसी समय पुलिस वालो ने दौड़ाकर गिरप्तार कर लिया ,गिरप्तार हुए अभियुक्त मे अपना नाम1-रामसिंह पुत्र तूफानी व 2-मिट्ठू पुत्र बरसाती निवासी कानुडिह चादमारी शिवपुर वाराणसी बताया ,दोनो अभियुक्तों के पास से 50लीटर अबैध देशी शराब बरामद हुई है,शिवपुर पुलिस ने 60(1)ex.Act के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेज दिये है।

जयापुर में इन्वर्टर बैटरी चोरी।
जक्खिनी। प्रधानमंत्री के गोद लिए गाँव जयापुर में आज रात में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र दोनों जगहों से चार-चार बैटरी व एक-एक इन्वर्टर पर हाथ साफ़ कर दिया, सुबह ग्रामीणों ने ताला टूटा पाया इसके बाद पता चला कि दोनों जगहों पर इन्वर्टर और बैटरी की चोरी हुई है, इस बाबत अभी तक रिपोर्टिंग चौकी जक्खिनी को कोई तहरीर नहीं दी….
कैण्ट में देर रात लूटी गई पिस्टल बरामद दो गिरफ्तार, एक फरार
कैण्ट थाना के आवास-विकास कालोनी के समीप तेजबहादुर सिंह नामक कालोनाइजर निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर के साथ कल देर रात उनकी सेंट्रो कर की ऑटो से टक्कर हुई थी उसी मामले में स्थानीय लोगो ने कॉलोनाइजर से मारपीट कर उनकी लाइसेंसी पिस्टल छीन लिया था।इस मामले में पहाड़िया चौकी प्रभारी ने लालपुर चौकी के सहयोग से भक्तिनगर तिराहे से सूरज सरोज व शिशुपाल पटेल को गिरफ़्तार कर उनके पास से लूटी गई पिस्टल बरामद करने में सफ़लता पाई है।इस दौरान एक अभियुक्त कल्लू पासी फरार हो गया।ज्ञात हो की तेजबहादुर ने गाड़ी बैग उड़ाने का आरोप लगया था जिसमे सवा लाख नग़द की बात भी कही थी लेकिन पुलिस ने रुपये लूट की घटना को संदिग्ध बताया है।
सरहद की रक्षा करने वाला भाई बहन की सुरक्षा को लेकर है चिंतित
यूपी पुलिस में तैनात एक दरोगा ने वर्ष 2007 में हुई पहली शादी को छुपा कर 2010 में दूसरी शादी कर ली लेकिन मनमुताबिक दहेज ना मिलने के वजह से दूसरी पत्नी को प्रताड़ित करने में कोई कसर बाकि नही रखा।मजबूर होकर विवाहिता ने जब दरोगा पति के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया तो उसको मिलने लगी जान से मारने की धमकी।बहन की सुरक्षा को लेकर फौजी रंजीत यादव खा रहा है दर-दर की ठोकर।इसी क्रम में दूसरी विवाहिता सन्जु यादव अपने फौजी भाई के साथ जिलाधिकारी के यहाँ गुहार लगाने पहुँची।

साभार – ICN/JHK.न्यूज अबतक.VNS

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

4 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

5 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

5 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

6 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

6 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

1 day ago