आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सर्गंहा सागर गांव के पास उत्कर्ष किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर अपाची बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो सेल्स मैन से 38 हजार 9 सौ 44 रूपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए । सूचना मिलते ही आनन फानन में तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन की।
मिली जानकारी के अनुसार उत्कर्ष किसान सेवा केंद्र पंप पर सोमवार को एक अपाची पर सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन श्यामबहादुर राय पुत्र रामसमुझ राय निवासी ग्राम सरगहा सागर से 15.447 रूपये व राजेन्द्र पाठक पुत्र गिरीश पाठक निवासी राम हरैया से 23.497 रूपये लूट लिए और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया। सेल्समैन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस के साथ सीओ मौके पर पहुँच गए और पूछताछ शुरू कर दिए। वहीँ पेट्रोल पम्प पर सीसी टीवी कैमरा नहीं लगा होने से पुलिस को थोड़ी दिक्कत आ रही है क्योंकि पीड़ित ने बताया की तीनो बदमाश अपने चेहरा खोल रखे थे। यदि कैमरा लगा होता तो पुलिस को लूटेरों को पकड़ने में आसानी हो जाती।