Categories: Crime

अपराधियो की रामपुर में गिरफ़्तारी।

रामपुर।?ललित। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन में थाना बिलासपुर रामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 18-07-2016 को चोरी की धटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को राधा कालोनी रोड से गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों ने उक्त घटनाओं का इकबाल किया गया ।

●गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
01:-विजय सैनी पुत्र होरीलाल निवासी मोह0 कायस्थाना कस्बा व थाना बिलासपुर, रामपुर।
02:-विकास शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा नि0 सरकडा थाना स्योहरा जनपद बिजनौर हाल नि0 मोह0 गुलाबवाडी थाना कटघर, मुरादाबाद ।
■आपराधिक इतिहास:-
01-विजय सैनी पुत्र होरीलाल
■मु0अ0सं0-145/16 धारा 457/380/411, भादवि थाना बिलासपुर, रामपुर ।
■मु0अ0सं0-273/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिलासपुर, रामपुर ।
■मु0अ0सं0-384/16 धारा 380/411 भादवि थाना बिलासपुर, रामपुर ।
■मु0अ0सं0-427/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिलासपुर, रामपुर ।
■मु०अ०सं0-437/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिलासपुर, रामपुर ।
02:-विकास शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा
■मु0अ0सं0-145/16 धारा 457/380/411, भादवि थाना बिलासपुर, रामपुर ।
■मु0अ0सं0-273/16 धारा 457/ 380/411 भादवि थाना बिलासपुर, रामपुर ।
■मु0अ0सं0-384/16 धारा 380/411 भादवि थाना बिलासपुर, रामपुर ।
■मु0अ0सं0-427/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिलासपुर, रामपुर ।
■मु0अ0सं0-436/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिलासपुर, रामपुर ।
●बरामदगी:-
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01-01 तमंचा 315 बोर व 02-02 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 12 बोर ।
■दिनांक  22.02.2016 को मौहल्ला कायस्थान में मुरारीलाल पुत्र चुन्नीलाल के घर हुई चोरी के संबंध में थाना बिलासपुर रामपुर पर पंजीकृत मु0अ०सं0-145/16 धारा 457/380/411 भादवि का 01 हार व 01 टीका पीली धातु का दोनो निशा देही पर अभियुक्त विजय सैनी के घर से बरामद हुआ।
■दिनांक 19-04-2016 को एस0डी0एम कोर्ट के पास में आर0एन0तिवारी पुत्र       ब्रह्मनारायण तिवारी निवासी मोहल्ला कायस्थान कस्बा व थाना बिलासपुर की दुकान में हुई चोरी के संबंध में थाना बिलासपुर रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-273/16 धारा 457/380/411 भादवि का 01 बैटरा दोनो निशान देही पर अभियुक्त विजय सैनी के घर से बरामद हुआ।
■दिनाक 13-06-2016 को ग्राम मुल्ला खेड़ा में रामदेई पत्नी कन्हईंलाल के घर से हुई चोरी के संबंध में थाना बिलासपुर रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-384/16 धारा 380/ 411 भादवि की 01 जोड़ी पाजेब सफेद धातु की दोनो निशान देही पर अभियुक्त विजय सैनी के घर से बरामद हुआ ।
■दिनांक 15-07-2016 को मोहल्ला सीरीमियॉ कस्बा व थाना बिलासपुर रामपुर में लईक खाँ पुत्र मोहम्मद नवी खाँ के घर से हुई चोरी के संबंध में थाना बिलासपुर रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-427/16 धारा 457/380/411 भादवि की 01 गैस सिलेण्डर इंडेन कम्पनी का दोनो निशान देही पर अभियुक्त विजय सैनी के घर से बरामद हुआ ।
■पूछताछ:-
मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जनपद रामपुर के आसपास के जनपदों में चोरी करते थे और चोरी के सामान को चलते फिरते कबाड़ी आदि को बेचकर प्राप्त रूपयों को आपस में बॉट लेते थे। उपरोक्त घटनाओं का जो सामान अभी नही बेच पाये थे वह विजय के घर पर रख रखा था इसी दौरान पुलिस ने हमें पकड़ लिया ।
■कार्यवाही :-
अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बिलासपुर रामपुर पर उक्त अभियोगों के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही ।
pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

3 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

5 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

6 hours ago