Categories: Crime

तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण करें। जिलाधिकारी

बहराइच।नूर आलम वारसी। जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित होने वाले तहसील दिवसों की कड़ी में तहसील कैसरगंज में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अभय ने उप जिलाधिकारी मनोज को निर्देश दिया है कि कोटे की दुकानों से खाद्यान्न वितरण से सम्बन्धित समस्याओं का अपने स्तर से संज्ञान लेते हुए मौक पर जाकर निराकरण करायें। इस अवसर पर उन्होंने उप जिलाधिकारी से तहसील में बाढ़ की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र में नियमित भ्रमणशील रहकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते रहे और आश्वयकतानुसार बचाव एवं राहत कार्य सुनिश्चित करायें।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों को मौके पर जाकर सम्बन्धित फरियादी से भेंटकर गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करायें जिससे फरियादी निस्तारण कार्यवाही से संतुष्ट हो सके और उसे बार-बार भाग दौड़ न करनी पड़े। श्री अभय ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि तहसील दिवस के प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इन्हें 15 दिवस से अधिक समय के लिए कतई लम्बित न रखा जाय। उन्होंने तहसील दिवस के लम्बित शिकायतों की समीक्षा के दौरान पाया कि विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 15 शिकायतें लम्बित हैं इस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लम्बित शिकयतों का तत्काल निस्तारण कर आख्या तहसील को उपलब्ध करा दें।
कैसरगंज तहसील में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी अभय, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी मनोज ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। यहां आयोजित तहसील दिवस में 96 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील दिवस के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर 08 विकलांकजनों को विकलांग प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रशिक्षु आईएएस महेन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत यादव सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार तहसील पयागपुर में अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त हुए 29 प्रार्थना पत्रों में से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि तहसील सदर मे उप जिलाधिकारी बच्चे लाल की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। तहसील नानपारा में उप जिलाधिकारी अमिताभ यादव की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 46 प्रार्थना-पत्रों में 04 तथा तहसील महसी मे उप जिलाधिकारी एसपी शुक्ला की अध्यक्षता में आयोति तहसील दिवस में प्राप्त 53 प्रार्थना-पत्रों में से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।
pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

4 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

5 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

5 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

6 hours ago