★देवरिया से शत्रुजीत त्रिपाठी★
1 – जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही -दिनांक 18.07.2016 को जनपदीय पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। धारा-107/116/151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेजा गया। धारा 34 पुलिस एक्ट में 25 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। वाहन चेकिंग के दौरान 12 वाहनों से 1,500/- रूपये शमन शुल्क वसूल कर 01 वाहन का चालान किया गया।
2 – पांच व्यक्तियों पर अपहरण का केस -दिनांक 19.07.2016 को वादिनी द्वारा सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पर अपराध धारा 363 भादवि के अन्तर्गत अभियोग 05 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवचेना की जा रही है।
3 – तीन व्यक्तियों पर दहेज प्रताड़ितना का केस -दिनांक 19.07.2016 को सान्धवी सिंह पत्नी आदित्य वर्धन सिंह, निवासी रामपुर अवस्थी, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी शादी सत्यम सिंह पुत्र प्रवीण सिंह, निवासी रामपुर अवस्थी, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया के यहां हुई थी। दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण सत्यम सिंह आदि 03 व्यक्ति, निवासीगण उपरोक्त द्वारा प्रताड़ित करते हुए गाली, धमकी व मारा पीटा गया। इस सम्बन्ध में थाना तरकुलवा पर अपराध धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवचेना की जा रही है।
4 – घर में घुसकर मारपीट व छेड़खानी के आरोप में 08 व्यक्ति पर केस -दिनांक 19.07.2016 को वादी द्वारा सूचना के आधार पर थाना गौरीबाजार पर अपराध धारा 147/149/323/504/506/452/354घ भादवि के अन्तर्गत अभियोग 08 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।