Categories: Crime

रामपुर की प्रमुख खबरे ललित सिंह, मोहित कुमार,


रामपुर में हुआ पहला टेस्ट टयूब बेबी का जन्म ।

आज रमा सिंघल IVF में दिनांक 19 /7/2016 को रुद्रपुर निवासी दंपत्ति को टेस्ट टयूब विधि से संतान सुख प्राप्त हुआ यह जन्म रामपुर में पहला टेस्ट टयूब बेबी है उक्त खुशी को मनाने के लिए एक चाय पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने रमा सिंघल IVF की संचालिका को बधाई दी उक्त अवसर पर प्रेस वार्ता करते हुऐ डॉक्टर नीलम सिंघल संचालिका रमा सिंघल मेट्रनिटी हॉस्पिटल रामपुर की एकमात्र IVF स्पेशलिस्ट  एडवांस हिस्ट्राेलेप्रोस्काेपिक सर्जन ने बताया कि रामपुर व आस-पास के क्षेत्रों की जनता की भलाई के लिए एवं सुविधा के लिए नई-नई तकनीकों को रामपुर में लाती रही हैं जिसके लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है अब रामपुर व आसपास के क्षेत्रों की दंपत्तियों को टेस्ट टयूब बेबी के लिए उदयपुर, दिल्ली, मुंबई नहीं जाना पड़ेगा  रमा सिंघल IVF का प्रारंभ अक्टूबर 2015 में हुआ था इतने कम समय में ही लगभग 200 महिलाएं गर्भधारण कर चुकी हैं यह अपने आप में एक बहुत बड़ी कामयाबी है डॉक्टर नीलम सिंघल इस उपलब्धि से अत्यंत प्रसन्न हैं उन्होंने टेस्ट टयूब से जन्म लेने वाली बच्ची का नाम प्रथमा रखा है उन्होंने कहा कि वह रामपुर की जनता की भलाई के लिए लगातार संघर्षरत व प्रयत्नशील रहेंगी कुछ दिन पूर्व उन्हें टाइम्स ग्रुप ऑफ इंडिया की तरफ से हेल्थ आइकन अवार्ड भी मिल चुका है एवं लगातार विभिन्न संस्था द्वारा अपने कार्यों के में विशेष स्थान बनाने के लिए सम्मानित की जा रही है ।


महान दल के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक की नारेबाजी
आज दिनांक 21/7/2016 को महान दल के हजारों कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए पार्क से जुलुस के साथ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अध्यक्ष हरीश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में धरना दिया जिला अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि ग्राम औरंग नगर खेड़ा के देवेंद्र पाल को गांव के ही दबंग लोगों ने दिन में जान से मारने की नीयत से गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था 17/6/2016 को नाम दर्ज एफ आई आर होने के बाद भी आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है इसलिए मजबूरी में महान दल को धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता पड़ी जिला प्रभारी पदम सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की सपा सरकार में दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है सरकार इन्हे रोकने में विफल हो चुकी है इसलिए सरकार को त्यागपत्र देना चाहिए मुख्य वक्ता देवेंद्र श्याम में जाेन कोऑर्डिनेटर बोलते हुए कहा कि यह महान दल का सांकेतिक धरना हैं अगर इसके उपरांत कोई कार्यवाही नहीं हुई तो महानदल उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होकर अलग-अलग जिलों में चक्का जाम करेगा लेकिन अन्याय कभी बर्दाश्त नहीं करेगा संचालन करते हुए बलवीर मोहन ने कहा कि बिना संगठन के न्याय नहीं मिलता इस अवसर पर नरेश कुमार सैनी, मोती राम, सैनी पूर्व प्रत्याशी, शाहिद खान, रामदास मौर्य, धर्म सिंह सैनी, केसरी लाल मौर्य, ओमकार मोहर्रम, छत्रपाल सैनी, कुंवर भानुप्रताप, गंगवार प्रधान, हरपाल,ताराचंद मौर्य, मलखान मौर्य, कललू मौर्य प्रधान, बनारसी लाल मौर्य प्रधान,ओमबीर सैनी, चरण सिंह मौर्य, हरलाल, राकेश मौर्य,हरिओम सैनी आदि मौजूद रहे

भारतीय किसान यूनियन ने राम मनोहर लोहिया आवास को लेकर लगाया अधिकारियों पर पात्र- आपात्र घोटाले का आरोप ।
आज दिनांक 21/7/2016 को भारतीय किसान यूनियन की अंबेडकर पार्क में पंचायत हुई जिसमें ग्राम पंजाब नगर ,बजीनगर और मिलक इच्छा राम में बड़े पैमाने पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आवास में धांधली की गई अपात्रों को आवास दे दिए गए हैं और पात्र व्यक्ति दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं उन गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है जिला सचिव ने आला अधिकारी पर आरोप लगाते हुए  कहा कि भ्रष्टाचार के चलते आपात्र व्यक्ति गरीबों का हक मारकर मौज कर रहे हैं इन आला अधिकारियों एवं आपात्र व्यक्तियों के खिलाफ जांच कराकर गरीबों को आवास दिलाई जाऐं दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाऐं पंचायत में काफी मात्रा में किसानों ने भाग लिया जिसमें बलबीर,शारदा,विमलेश,राधा,लीला,   गोमती, बनवारी,वंश,अमन, मुमताज, छोटे,नासिर,शाहनवाज, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे

दर्जन भर लोगों ने समाजवादी पार्टी छोड़कर थामा कांग्रेस का दामन।


आज दिनांक 21-07 20 16 को बरेली गेट स्थित काग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय पर दिल्ली से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के वाइस चेयरमेन पी०एस० बाबा और गाजियाबाद से यू○पी○ के वायस चेयरमैन अकरम अंसारी पहुँचे जहॉ उन्होंने कांग्रेस वाॅलंटियर्स की मीटिंग ली।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए पी○एस○ बाबा ने कहा कि भाजपा और सपा मिलकर प्रदेश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकना चाहते हैं विदेशों में धूम रहे प्रधानमंत्री मोदी जी को गुजरात में दलितों पर हो रहे अत्याचार पर अपना मौन तोड़ना चाहिए दो करोड़ नौकरियां और पंद्रह लाख देने का झूठा वादा करके मोदी जी सत्ता में आये हैं जिससे जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है आगामी विधानसभा चुनाव में काग्रेस की नई टीम के
नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है ।

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश वाइस चेयरमैन अकरम अंसारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश को सपा सरकार मिलकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म करना चाहते हैं जिसके खिलाफ कांग्रेस सड़को पर आंदोलन करेगी।
�फैसल लाला ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार में जनता महफूज नहीं है पहले दलित छात्र रोहित वमुला बाद में गुजरात के ऊना में दलितों पर अत्याचार और अब उ०प्र० के रामपुर में दलित बस्ती को उजाड़ने की तैयारी हो रही है।जिससे ये साफ जाहिर है कि केन्द्र की भाजपा व प्रदेश की सपा सरकार दलित विरोधी है, उ० प्र० में 27 सालों से कांग्रेस सत्ता में नहीं है पर फिर भी समय-समय पर हर जुल्म के खिलाफ कांग्रेस ने आवाज बुलंद की है समाजवादी सरकार की गुंडा गर्दी से प्रदेश की जनता आजिज आ चुकी है, पढ़े लिखे लोग बेरोजगार घूम रहे हैं इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी से इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हैं ।
इस दौरान इदरीस अहमद अंसारी, अफरोज अंसारी, सगीर अहमद खां, मिक्की मंसूरी, आजम अंसारी, अफजाल अंसारी,मोहम्मद असलम खां, भोले अंसारी  सहित दर्जन भर लोगों ने समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
इस मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता सिफत अली खाँ, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग यासीन तुर्की नगर अध्यक्ष एजाज हुसैन, शकिल खाॅ, आसिम मलिक, आमिर कुरैशी, जफर अली खुर्रम खाॅ कुमार एकलव्वे अहफाज खाॅ रय्यान खाँ, नजमी खाँ माजिद खाॅ, चाँद बाबू राहिल रजा खाॅ, शहवार खाॅ , जहीर अहमद, अब्दुल्ला रहमान, अमान, जफर खाॅ, सलामत अली मोहम्मद इफ्तेखार, लखविंदर सिंह लक्खा, महेश सैनी, फैसल हसन, शैजी राहुल, नौमान सैफी, फैजाल खाँ अजीम खाँ, आमिर खाँ आदि लोग मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

4 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

5 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

5 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

6 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

6 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

1 day ago