Categories: Crime

संत कबीर नगर की प्रमुख खबरे रणविजय सिंह की कलम से।

*सी बी यस इ पैटर्न के विद्यालय बने प्रबंधको के कमाई का माध्यम*

जिला मुख्यालय खलीलाबाद के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में 125 रूपये की कापिया 165 रूपये में धड़ल्ले से हो रही विक्री
विद्यालय प्रबंधको के कमाई का माध्यम बने छात्र छात्राओ के अभिभावक शिकायती पत्र देने के बाद भी नही हो रही कार्यवाही छात्र छात्राओ के अभिभावको में रोष
जल्द ही विद्यालय के खिलाफ अभिभावक उतार सकते है अपना गुस्सा विद्यालय के ऊपर
कोतवाली खलीलाबाद के निजी सी बी यस सी विद्यालय का मामला ।
*लगातार हो रही बरसात से खतरे के निसान से ऊपर बह रही घाघरा*
24 घण्टो में बढ़ा 15 सेमी घाघरा नदी का जलस्तर
नदी के बढ़ते जलस्तर को देख जिला प्रशासन हुआ सतर्क
अधिकारियो व् शांसद पर्तिनिधियो ने लिया घाघरा नदी का जायजा
जलस्तर बढ़ने से यम बी डी बाढ़ और नदी की धारा के बीच बसे दर्जनो गांव पर मंडरा रहा खतरा
घनघटा थाना क्षेत्र के घाघरा नदी का मामला
*फ़ूड पोजनिग से एक युवक की हालत  नाजुक*
खाना बनाते समय सब्जी में गिरी हुई छिपकली को बना दिया। खाना खाने के बाद घर वालो की तबीयत हुई खराब।
जिला अस्पताल में भर्ती , रेफर धनघटा क्षेत्र का मामला। बीती रात की घटना।


*सपा नेता किंकर सिंह और व्यापारी नेता गुड्डू सिंह के मामले में आया नया मोड़।*
=दोनों पक्षाे ने एक होटल में किया सुलह समझौता ।
=मुकदमा दर्ज होने के बाद ब्यापारी नेता गुड्डू सिंह आये बैकपुथ पर।
=8 बिन्दुओ  पर दोनों पक्षाे ने किया सुलह समझौता।
=रविवार सपा नेता और व्यापारी नेता के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा।
सपा नेता के खिलाफ विवादित जमीन को गिराने का लगा था आरोप।

अन्य  खबरे।
➡छात्रा का अवैध रूप से फोटो खींचने वाला 58 वर्षीय व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त मे ।
➡ आरोपी द्वारा कई बार फोटो खींचने पर छात्रा ने जताया ऐतराज ,दिया तहरीर ।
➡आरोपी व्यक्ति के पास से तीन मोबाइल बरामद ।मोबाइल मे दिखा आपत्तिजनक तस्वीर ।
➡ मामला खलीलाबाद  के बैंक चौराहे  की ।घटना आज दोपहर की ।आरोपी से पूछताछ जारी।

नाथनगर , संतकबीरनगर । केन्द्र और प्रदेश सरकार तरह – तरह की योजनाएँ चला कर ग्राम पंचायतों को ससक्त करने और विकास को गति देने में एक तरफ़ जहाँ जुटी है वहीं नाथनगर विकास खण्ड पर बीसो वर्षों से अंगत की तरह पाँव जमाये और प्रभारी ए डी ओ पंचायत का कार्य देख रहें गजानन पाल द्वारा आये दिन सरकार की योजनाओं को पलिता लगने में जुटे हुए है जो पुरे ब्लाक छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है उल्लेखनीय है कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार तरह – तरह की योजनाएँ चला कर  ग्राम पंचायतों के माध्यम से गाँवों में सडक नाली खडंजा आर सी सी रोड आदि बनवाने व राज्य वित्त , चौदवाँ वित्त योजना के तहत ग्राम पंचायतों में विकास करने के लिए धन दिया परन्तु नाथनगर विकास खण्ड छेत्र के कुल एक सौ तीन ग्राम पंचायतों में प्रभारी ए डी ओ पंचायत के मनमानी रवैये के चलते विकास कार्य ठप पडा हुआ है कुछ ग्राम प्रधानों व ब्लाक के कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि अपनी राजनैतिक पहुँच के चलते ए डी ओ पंचायत के प्रभार पर कबजा जमाये गजानन पाल बीस वर्षों से अंगद की तरह पाँव जमा कर ब्लाक में जमें हुए है और विकास कार्यों को गति देने के बजाय ग्राम प्रधानों पर रौब जमा कर कमीशन के चक्कर में लगे रहते है जिससे विकास कार्य अवरूद्ध होता जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण गत मंगलवार को उस समय देखने को मिला था जब ब्लाक छेत्र के ग्राम पंचायत सकरैचा में चौपाल कार्यक्रम के दौरान सी डी ओ लाल जी यादव के मौजूदगी में ग्रामीणों ने गजानन पाल के उपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत में विकास कार्य न करने का आरोप लगाते हुए जम कर नारेबाजी करते हुए उन्हें तत्काल हटाने की माँग तक कर डाला जिसपर सी डी ओ ने उन्हे सकरैचा ग्राम पंचायत से गजानन पाल को हटाने का भी आश्वासन दिया था हलाकिं ग्रामीणों के तेवर को देख गजानन पाल मौके से रफू चक्कर हो गये थे इससे सा है की केन्द्र व प्रदेश की सरकार की योजनाओं का लाभ ब्लाक छेत्र के ग्राम पंचायतों के लोगों को कितना मिल रहा है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

*छात्र की ट्रेन से कटकर मौत*
महुली थाना क्षेत्र के धनजवल गाँव के 19 वर्षी छात्र अमन पुत्र बनारसी का खलीलाबाद मे ट्रेन से कटकर मौत हो गयी अमन  हीरालाल रामनिवास खलीलाबाद मे पढता था अमन के माता पिता इस समय पंजाब मे रहकर नौकरी करते है अमन अपनी बड़ी माँ के साथ गाँव मे रहकर पढ़ाई करता था
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

33 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

41 mins ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

54 mins ago