Categories: Crime

संजय ठाकुर, वरुण शर्मा एवं वीरेंदर प्रजापति में द्वारा मऊ की प्रमुख खबरे।

छेड़खानी में एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मऊ : मुहम्दाबाद गोहना  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलसवां की एक नाबालिक को गांव के एक युवक द्वारा मोबाइल पर भद्दे-भद्दे शब्दों से संबोधित करने तथा इस पर लड़की के पिता द्वारा इसका विरोध जताने पर आरोपी द्वारा मारने-पीटने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को हुई इस वारदात में लड़की की मां ने पुलिस में युवक परमिदर सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि गांव निवासी एक किशोरी को आरेापी युवक मोबाइल द्वारा अश्लील मैसेज डालकर अक्सर परेशान करता है। किशोरी ने विवश होकर अपने परिवार से शिकायत की। इस पर उसके पिता ने जब इसके विषय में युवक से पूछताछ की तो उसने पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी की बेलगाम हरकतों से तंग आकर किशोरी की मां ने शुक्रवार को युवक की हरकतों के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।

मृतक के घर पहुंचे भाजपा नेता, जताई संवेदना
मऊ : घोसी में खैराबाद गांव से गत दिनों गई बरात में गोली चलने से मृत विनोद सोनकर निवासी खैराबाद के घर शुक्रवार को भाजपा के युवा नेता बृजेश सोनकर ने पहुंचे। वहां उसके परिवारी जनों मिलकर उन्होंने संवेदना जताई। रो रहे परिजनों को ढांढस बंधाया। सोनकर के साथ शमशाद आलम, सुमित पांडेय, राहुल सिंह, जशवंत सिंह, रामविलास चौहान, वकील सलमानी आदि ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
लेखपाल को महिला ने चप्पल से पीटा
मऊ :मधुबन तहसील परिसर में शुक्रवार की दोपहर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला तहसील के एक लेखपाल की चप्पल से पिटाई करने लगी। बाद में पता चला कि लेखपाल महिला को सूखा राहत का धन दिलाने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था। हालांकि इस संबंध में किसी पक्ष द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। क्षेत्र में बीते वर्ष खरीफ के सीजन में सूखा से प्रभावित किसानों को वितरण के लिए तहसील में करोड़ों की धनराशि आई थी। इसका संज्ञान लेकर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने भी अपने हलका के लेखपाल के माध्यम से आवेदन किया था लेकिन उसके खाते में धन नहीं गया। इस पर महिला रोजाना लेखपाल के यहां चक्कर लगाती रही और लेखपाल टाल-मटोल करता रहा। पता चला है कि लेखपाल इसी बीच महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इससे आक्रोशित होकर शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंची महिला ने सार्वजनिक स्थल पर सबके सामने लेखपाल की चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी। सभी लोग तमाशबीन होकर देखते रहे और तरह-तरह की चर्चा करते रहे।
बाढ़ चौकी पर तैनात कर्मी अनुपस्थित मिले
मऊ :मधुबन तहसील क्षेत्र के देवारा से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी में बढ़ोत्तरी का क्रम बना हुआ है। गुरुवार की शाम को क्षेत्र के हाहानाला पर घाघरा का जल स्तर 65.44 मीटर पर पहुंच गया था जो खतरा के निशान 66.31 मीटर से मात्र 87 सेंमी नीचे है। ऐसे में बाढ़ की संभावना को देखते हुए उप जिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने बाढ़ चौकियों के साथ बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र का भ्रमण किया। इसमें बेलौली सोनबरसा बाढ़ चौकी पर तैनात कर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर एसडीएम ने उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
क्षेत्र के देवारांचल में निचले इलाकों में स्थित संपर्क मार्ग, पगडंडी सहित खेत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। इतना ही नहीं बिनटोलिया में चलने वाले निजी विद्यालय भी इसकी चपेट में आ गए हैं। इसका संज्ञान लेकर एसडीएम ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ सभी बाढ़ चौकियों के अलावा सूरजपुर, रसूलपुर, आश्रम आदि गांवों का दौरा किया। इसमें बेलौली सोनबरसा बाढ चौकी पर तैनात सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अधिकांश कर्मी अनुपस्थित मिले। इस पर एसडीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी की भी प्रकार लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्त भी थे।

कच्चा मकान गिरने से मासूम की मौत, दूसरी गंभीर
मऊ :चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सेंचुई बेलभद्र गांव में शुक्रवार की शाम चार बजे अचानक कच्चा मकान के गिर जाने के कारण घर में मौजूद दो अबोध बालिकाएं मलबे में दब गई। इससे जहां एक छह वर्षीय अबोध बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आठ वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होते ही खेत में काम कर रहे मां-बाप व अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। बलिका की मौत की सूचना पाते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए।
बेलभद्र गांव निवासी चौथी अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार की शाम को खेत में रोपाई करने चले गए। अपनी 6 वर्षीय बेटी आंचल व 8 वर्षीय माधुरी को घर ही छोड़ दिया। लगभग चार बजे दोनों बहनें घर में खेल रही थीं, तभी अचानक भरभरा कर उनका कच्चा मकान गिर गया और दोनों मासूम मलबे में दब गई। मकान गिरने व आस-पास के लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे को हटाया और दबी दोनों बच्चियों को बाहर निकाला तो देखा कि आंचल की मौत हो गई है। जबकि माधुरी गंभीर रूप से घायल थी। लोग उसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इधर मकान गिरने और पुत्री की मौत होने की सूचना जैसे ही खेत में रोपाई कर रहे मां-बाप के साथ परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान बासुदेव यादव ने उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया। ;मौके पर नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद व लेखपाल पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी पहुंचे घाघरा तट, देखी बाढ़, दिए निर्देश
मऊ :दोहरीघाट घाघरा में आई बाढ़ का हाल जानने शुक्रवार की सुबह जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न घाटों और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बाढ़ और बढ़ते जल स्तर की हकीकत देखी और बाढ़ चौकियों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। सब कुछ देखते हुए उन्होंने विभागीय एवं मातहत अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ की स्थिति पर पल-पल नजर रखी जाय और सारे सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कर लिए जाए। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव सुबह 11 बजे नगर के मुक्तिधाम के अलावा रामपुर धनौली और नवली गांवों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किए। श्मशान घाट के नीचे हो रही कटान को रोकने के लिए उन्होंने सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता एके वर्मा को बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। वहीं महुला गढ़वल बांध पर नवली के समीप बनी ठोकर संख्या 01 के नीचे हो रही कटान को रोकने के लिए उन्होंने सहायक अभियंता बाढ़ खंड आजमगढ़ ईश्वरचंद त्रिपाठी को समय से पहले चेतने की सलाह दी। ईश्वरचंद त्रिपाठी ने बताया कि नदी 11-11किमी पर मुड़ी हुई है। इनसे होने वाली कटान को रोकने के लिए स्पर बनाए गए हैं। इससे नदी की धारा मुड़ेगी। जिलाधिकारी ने वहां मौजूद शिवनाथ यादव, रामऔतार यादव, रामबदन, रामकेवल साहनी को अपना मोबाइल नंबर दिया। ताकि किसी भी आपदा के समय में वे संपर्क कर सकें उन्होंने विभाग के लोगों से कहा कि नवली गांव के समीप पिचिंग होनी चाहिए। एसडीएम को बीबीपुर गांव के समीप राजस्व कर्मी तैनात करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उनके साथ एडीएम शिवकुमार शर्मा, सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह, तहसीलदार भगवान पांडेय, लेखपाल अरविंद पांडेय, जेई हरिशंकर पांडेय आदि भी थे।
रंगदारी मांगने में जमानत अर्जी खारिज
मऊ : मोबाइल से तीन लाख की रंगदारी मांगने व लड़के का अपहरण कर हत्या करने की धमकी के मामले में आरोपी बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के गौरी ताल निवासी सुनील यादव की जमानत अर्जी जिला जज प्रमोद कुमार ने खारिज कर दी। मधुबन थाना क्षेत्र के भंवरूपुर निवासी ऋषिदेव साहनी की मोबाइल पर गत 14 मई 2016 को एक व्यक्ति का फोन आया तथा 3 लाख की रंगदारी मांगी गई। फोन करने वाले ने धमकी दी कि उसका बच्चा जहां पढ़ता है, उस जगह को वह जानता है। पैसा न देने पर वादी का पूरा परिवार रोएगा। इस मामले की विवेचना के दौरान बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के गौरीताल निवासी सुनील यादव का नाम प्रकाश में आया। न्यायाधीश ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।
pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

6 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

6 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

23 hours ago