*1-जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही* – जनपदीय पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। धारा-107/116/151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेजा गया। 01 व्यक्ति के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत चालान न्यायालय किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 56 वाहनों से 6,200/- रूपये शमन शुल्क वसूल कर 04 वाहनों का चालान किया गया।
*2-फोन से रंगदारी मांगने के आरोप में 03 व्यक्तियों पर केस6* -शांती देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद, निवासी इचैना, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया द्वारा सूचना दिया गया कि बब्लू सिंह, निवासी अज्ञात व 02 अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल नं0 7348798576 से वादिनी को फोन कर 02 लाख रूपये की रंगदारी मांगते हुए जान माल की धमकी दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना सलेमपुर पर अपराध धारा 385/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
*3-मारपीट के आरोप में 05 व्यक्तियों पर केस* – राजकुमार यादव पुत्र मोतीचन्द यादव, निवासी परसिया देवार, थाना बरहज, जनपद देवरिया द्वारा सूचना दिया गया कि रामप्रवेश, 2.रामप्रकाश पुत्रगण भीखा यादव, 3.राजू यादव पुत्र श्रीकान्त यादव, निवासीगण परसिया देवार, थाना बरहज, जनपद देवरिया व 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजिश में गाली, धमकी देते हुए लाठी, डंडे से मारा पीटा गया। इस सम्बन्ध में थाना बरहज पर अपराध धारा 147/323/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग ंपजीकृत कर विवचेना की जा रही है।