Categories: Crime

ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पर गन्दा आरोप लगा फूँका थानेदार का पुतला।

★महिलाओं ने भी पुरुषो के साथ मिलकर किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन।

बहराइच। नूर आलम वारसी। जिले की सड़कों पर लोगों की सुरक्षा का दम भरने वाली यूपी पुलिस के खिलाफ लोगों का जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। सीमावर्ती जिले की सडक़ों पर पुलिस के खिलाफ आग उगलती जनता की भीड़ के ज्वलंत प्रदर्शन की आवाज साफ़ बयां कर रही है कि कहीं न कहीं शहर के ला एंड ऑर्डर को संभालने वाले कंधे में लोचा जरूर है। तभी नक्कार खाने में गूंजने वाली आवाज आज सिस्टम के दायरे से बाहर छलक कर सड़कों पर खुलेआम गूँज रही है।

अगर इस मामले को अभी भी हल्के में लिया गया तो यकीन मानिए कभी भी परिणाम भयानक हो सकते हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि जनता अब सड़कों पर उतरकर सोये सिस्टम को जगाकर इंसाफ मांगना बखूबी सीख गयी है। इसी कड़ी में थाना रिसिया इलाके के शहनवाजपुर गाँव के तमाम ग्रामीणों के सब्र का बांध जब थानाध्यक्ष के आतंक से टूट गया तो उन्होंने एकजुट होकर इलाके के थानाध्यक्ष पर कारवाही के लिए खुलेआम मोर्चा खोल दिया।
थाना रिसिया इलाके की रहने वाली महिलाओं सहित तमाम ग्रामीणों ने थाना रिसिया के थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह पर रिसिया इलाके में अवैध शराब के कारोबारियों को खुलेआम संरक्षण देने के साथ ही स्वयं शराब के नशे में धुत होकर इलाकाई महिलाओं के साथ आये दिन अश्लील हरकत करने का संगीन आरोप जड़ते हुए बाकायदा जुलूस निकाल कर एस ओ  की करतूत का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए आरोपी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की।
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर थानाध्यक्ष के खिलाफ न सिर्फ उग्र प्रदर्शन किया बल्कि थानाध्यक्ष का प्रतीकात्मक पुतला भी जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी आवास के सामने घण्टों रोड जाम कर आरोपी थानेदार का पुतला दहन कर अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया। इसकी जानकारी होते ही पीड़ित ग्रामीणों के मांग की सुनवाई के लिए मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह के सामने भी महिलाओं और आक्रोशित ग्रामीणों ने खुलकर थानाध्यक्ष रिसिया देवेन्द्र सिंह द्वारा इलाके की महिलाओं के साथ की जा रही अश्लीलता और दबंगई के बल पर रिसिया इलाके में बनवायी जा रही अवैध शराब के अड्डों के साथ अवैध शराब के कारोबारियों को खुलेआम संरक्षण देने की शिकायत भी सिटी मजिस्ट्रेट को दर्ज करायी गयी, जिसका शिकायती पत्र लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता से जांच कराकर जल्द ही शख्त कारवाही का भरोसा जताया गया है। अब देखना है की इस प्रकरण पर पुलिस महकमें से जुड़े बड़े आला हुक्मरान क्या फैसला लेते हैं।
pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

20 mins ago

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

52 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago