Categories: Crime

कांग्रेस यात्रा के ज़ोरदार स्वागत की तैयारी को हुई बैठक।

रामपुर।ललित कुमार। कांग्रेस की यात्रा के जोरदार स्वागत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए फैसल लाला ने बरेली गेट स्थित अपने कार्यालय पर कांग्रेस वॉलंटियर्स की एक बैठक बुलाई । बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि नेशनल हाईवे पर फोटो चुंगी के पास फैसल लाला की अगुवाई में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का एक जत्था कांग्रेस यात्रा “27 साल यू०पी० बेहाल” में आ रहे कांग्रेस नेतागण का जोरदार स्वागत करेगा तथा यात्रा बस को होस्ट करते हुए फैसल लाला के साथ यह जत्था धमोरा तक मार्च करेगा ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए फैसल लाला ने कहा कि यू०पी० में पिछले 27 वर्षों में जिन दलों ने हुकुमत की है उन्होंने न सिर्फ प्रदेश की जनता को धर्म ,जात-बिरादरी के नाम पर बाँटकर सत्ता हासिल की थी बल्कि तरह-तरह से प्रदेश के खजाने को लूटकर अपना साम्राज्य खड़ा किया और उन पार्टियों के नेता देखते ही देखते अरबपति और खरबपति हो गये उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि इन गुजरे 27 सालों में कांग्रेस जरूर सत्ता से बाहर रही लेकिन हमें फख्र है कि कांग्रेस ने अपनी विचारधारा और अपने सैकूलर स्वरूप को खोने नहीं दिया । कांग्रेस पार्टी इस देश की एक मात्र ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है कि जिसने देश के हर धर्म और हर जाति के लोगों का प्रतिनिधित्व मौजूद है उन्होंने कहा कि अब यह समय आ गया है कि जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है कांग्रेस की नई टीम जो हाई कमान ने उ० प्र० में उतारी है वह पूरे दम-खम के साथ इस बार प्रदेश में न सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन करेगी बल्कि अगली सरकार बनायेगी।
इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता सिफत अली खाँ, शहजादे अली, आसिम मलिक, मोहम्मद नईम खाँ, एकलव्वे भीम, शिवा शर्मा, आमिर कुरैशी, पप्पू अंसारी, महेश सैनी, शान अब्बास, मंज़र अब्बास. इकराम खाँ, शुभम पटेल, हुरैरा खाँ, अंसार जैदी, बिलाल खाॅ, रय्यान खाँ, जावेद खाॅ, शकिल अहमद, उजैर खाँ, वासिक खाँ, साहिल खाॅ, शाहजेब खाॅ, रेहान खाँ, नजमी खाँ आदि लोग मौजूद रहे ।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

15 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

16 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

16 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

17 hours ago