रविशंकर
दिनांक 27-07-2016 को संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा क्राईम कन्ट्रोल करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद रामपुर पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न अपराधों में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनका विवरण निग्नवत् है
■थाना गंज:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 05 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है ।
■गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-रहमत अली उर्फ ताले भाई पुत्र मो0 नवी निवासी नालापार खासो वाली मस्जिद थाना गंज, रामपुर ।
02-ताहिद पुत्र स्व0 आबिद नि0 मक्का मस्जिद थाना गंज, रामपुर।
03-तारिक अहमद पुत्र आबिद नि0 मक्का मस्जिद थाना गंज, रामपुर।
04-खेमपाल पुत्र सुमेरन सिंह निवासी वजीदपुर थाना मुण्डापाण्डेय, मुरादाबाद ।
05-पर्वत पुत्र डोली निवासी वजीदपुर थाना मुण्डापाण्डेय, मुरादाबाद।
■थाना कोतवाली:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 01 अभियुक्त को धारा 151 द०प्र०सं० के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण निम्नवत् है।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-फरीद पुत्र सददीक निवासी मोहल्ला पीला तालाब थाना कोतवाली, रामपुर ।
●थाना टाण्डा:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 02 अभियुक्तगण को धारा 151 द0प्र0सं0 कें अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण निम्नवत् है ।
■गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-शानू पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम लाम्बाखेडा थाना टाण्डा, रामपुर।
02-राजू पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम चारूपुरा थाना टाण्डा, रामपुर।
■थाना शहजादनगर:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 01 अभियुक्त को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण निम्नवत् है।
■गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-फिरासत पुत्र निसार निवासी मिलक मोहम्मद बक्श थाना शहजादनगर, रामपुर।
■थाना मिलकखानम:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 01 अभियुक्त को धारा 151 द०प्र०सं० के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण निग्नवत् है ।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-विनोद पुत्र मोहनलाल निवासी चिटटीपुरा थाना मिलकखानम, रामपुर ।
■थाना बिलासपुर:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 03 अभियुक्तगण को धारा 151 द०प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण निम्नवत है।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-पवन पुत्र राजेन्द्र निवासी मौहल्ला कायस्थान थाना बिलासपुर, रामपुर ।
02-आकाश पुत्र नरेश निवासी मौहल्ला शाहुकारा थाना बिलासपुर, रामपुर।
03-दीपक गुप्ता पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी मोहल्ला बाजारकला थाना बिलासपुर, रामपुर।
■दिनाक 27-07-2016 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा पूर्व में पंजीकृत अभियोगों में वाँछित चल रहे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्नवत् है ।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-तजेन्द्र बाजुला पुत्र कुलबीर सिंह निवासी ग्राम टैमरा थाना बिलासपुर, रामपुर ।
02-रमेश पाण्डेय पुत्र गोवरधन पाण्डेय निवासी गॉधी कालोनी थाना रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर, रामपुर ।
03-अमरजीत सिंह पुत्र रामबाबू सैनी निवासी ग्राम डिबडिबा थाना बिलासपुर, रामपुर ।
■थाना भोट:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 01 अभियुक्त को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण निम्नवत् है।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-मुफ्तेयाज पुत्र मुजाहिद निवासी ग्राम सनकरा थाना भोट, रामपुर ।
●थाना पटवाई:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 01 अभियुक्त को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण निम्नवत् है ।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-जयवीर सिंह पुत्र बसन्त सिंह निवासी डिरिया सालीपुर थाना पटवाईं, रामपुर ।
●दिनांक 27-07-2016 को थाना पटवाई, रामपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 50 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई । इस संबंध में थाना पटवाई, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण निम्नवत् है।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-प्रेमलाल पुत्र झाझनलाल निवासी ग्राम खिरका थाना पटवाई, रामपुर ।
■थाना सिविल लाइन:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से क्रमशः 230 ग्राम तथा 130 ग्राम नशीला पाउडर प्राप्त हुआ इस संबंध में थाना सिविल लाइन, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्नवत् है।
■गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-इरफान पुत्र बली मोहम्मद निवासी ग्राम गुलडिया थाना मीरगंज जनपद बरेली ।
02-रिजवान पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला तिहोरिया अब्दुलागंज थाना मीरगंज, जनपद बरेली ।