Categories: Crime

लापरवाही बरतने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी का डीएम ने रोका वेतन, बीडीओ को निलम्बन की चेतावनी

गोंडा। अहमद हसन फारूकी। पोषण मिशन एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी परसपुर का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है तथा बिना सूचना चाौपाल से अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्साधिकारी गोण्डा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत व अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 से स्पष्टीकरण तथा मनरेगा मजूदरों का भुगतान न करने पर बीडीओ परसपुर रन्जीत गुप्ता को जमकर फटकार लगाते हुए पन्द्रह दिन के भीतर मनरेगा श्रमिकों का शत-प्रतिशत भुगतान न होने पर निलम्बित करने की चेतावनी दी है। यह कार्यवाही डीएम आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने विकासखण्ड परसपुर की ग्राम पंचायत चरहुआं में चाौपाल लगाकर विकास कार्यों के सत्यापन व जनता की समस्याएं सुनने के दौरान की है।
डीएम आशुतोष निरंजन ने विकासखण्ड परसपुर की ग्राम पंचायत चरहुआं व विकासखण्ड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत बटौरा बख्तावर सिंह में चाौपाल लगाकर ग्राम पंचायत में कराए गए सभी विकास कार्यों का एक-एक करके लाभार्थियों से ही सत्यापन कराया और कानून व्यवस्था की स्थिति का भी विधिवत जायजा लिया। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करें और पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। चाौपाल के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रभारी चिकित्साधिकारी परसपुर की अरूचि के कारण पोषण मिशन व अन्य महत्वूपर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित हो रहें हैं। इससे नाराज डीएम ने वहीं पर उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के आदेश दिए और साथ ही सात दिवस में स्पष्टीकरण भी तलब किया है। इसके अलावा बीडीओ परसपुर की लापरवाही से पिछले चार माह से मनरेगा मजदूरों का भुगतान न होने पर डीएम ने बीडीओ को वहीं पर जमकर फटकार लगाते हुए पन्द्रह दिनों में शत-प्रतिशत भुगतान न होने पर निलम्बन की चेतावनी दी है। स्वच्छता कार्यक्रमों का सत्यापन करने के दौरान डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि 02 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में ग्राम पंचायत को ओडीएफ करें। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान आशा बहू ने डीएम को अवगत कराया कि उसकी बेटी को हृदय में बाल्व की बीमारी है। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कोष से कानपुर स्थित हृदय रोग संस्थान को सस्तुति सहित पत्र भेजकर निःशुल्क उपचार करवाएं जिससे आशा बहू की बेटी की जिन्दीग बचाई जा सके। विद्युतीकरण  की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि चरहुआ ग्राम पंचायत के कई मजरों में विद्युतकीकरण नहीं हुआ है। जबकि मजरे रीाजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में पूर्व से चयनित हैं। इस प्रकरण पर डीएम ने अधिशासी अभियन्ता से जवाब तलब किया है और एक माह के भीतर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। हौसला पोषण योजना व स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में पूछने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा संतोषजनक जवाब मिलने पर डीएम द्वारा चरहुंआ की कार्यकत्री को शाबाशी दी तो वहीं बटौरा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। इस अवसर पर लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी जनमानस को दी गई। चाौपाल के दौरान डीएम ने पेयजल, लोहिया आवास, इन्दिरा आवास, सोलर लाइट, शौचालय, नाली निर्माण, समाजवादी पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आम आदमी बीमा योजना, कृषक दृर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निर्वाचक नामावलियों में संशोधन, पुनरीक्षण कार्य, निःशुल्क बोरिंग, नलकूप, पशु टीकाकरण सहित सरकार की अन्य विकास कार्यक्रमों, लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विधिवत सत्यापन किया और अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों का आहवान करते हुए कहा कि वे सब अपराध नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करें और अराजक तत्वों एवं आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों का बहिष्कार करें। उन्होने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। इस अवसर  पर परसपुर चरहुआं में डीएम ने निर्विवाद वरासत के 12 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र  व शौचालय की प्रथम किस्त के 10 लाभार्थियों को तथा हलधरमऊ में निर्विवाद वरासत के 15 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व शौचालय की प्रथत किस्त के 10 लाभार्थियों को शौचालय की प्रथम किस्त के चेक प्रदान किए।
इस अवसर पर सीडीओ जयन्त कुमार दीक्षित, एसडीएम करनैलगंज अनिल कुमार मिश्र, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, डीपीआरओ आर0एस0 चाौधरी, बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, डीपीओ मनोज कुमार राव सहित सभी विभागों के अधिकारी व जनमानस उपस्थित रहे।।

रिपोर्ट -अहमद हसन गोंडा उत्तरप्रदेश

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago