Categories: Crime

मऊ के समाचार- संजय ठाकुर के साथ।

वाहन सिज करने के साथ स्कुल प्रबन्धक के खिलाफ होगा करवाई-आरटीओ।    
आजमगढ़ -मऊ जिले में 400 से अधिक ऐसे  मान्यता प्राप्त कान्वेंट स्कूल चल रहे है जहाँ वाहनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है कहने को तो इनके पास स्कूली वाहन है लेकिन मानक के विपरीत चल रहे है ऐसे वाहनों पर नतो खिरकियो पर सुरक्षा जाली होती है और ना ही वाहनों का पीला रंग अधिकांश बिद्यालय में तो सफेद रंग की और कबाड़ा टैम्पू से बच्चों को भरकर ले आते और जाते है भदोही और महाशो की घटना के बाद एक बार फिर स्कूली वाहनों की खामियां सामने आयी है बड़े-बड़े हादसे होने के बाद भी मनमाना ढंग से खटारा वाहनों में बिद्यालय संचालक बच्चो को पशुओं की भरकर बिद्यालय ले जाते है अगर प्रशासन द्वारा कोई कारगर करवाई नही की गयी तो पता नही कितने मासूम बच्चों को अभी जान गवाना पड़ सकता है स्कुल वाहन को चलने के लिए कुछ आवश्यक नियम होने चाहिए तथा नियम का उलंघन करने पर आरटीओ बिभाग द्वारा दंडात्मक करवाई होना चाहिए  

             

इस सन्दर्भ आरटीओ मऊ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्कुल वाहन पिले रंग का होना चाहिए वाहन पर चालक का नाम व् नंबर लिखा होना चाहिए बच्चो को ढोने के लिए टैम्पू पूरी तरह प्रतिबंधित है अगर कोई बिद्यालय टैम्पू द्वारा बच्चो को ले जाते मिल गया तो उस वाहन को सीज कर दिया जायेगा और बिद्यालय प्रबन्धक के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया जायेगा। मऊ जिले में कुल बच्चो को स्कुल ले जाने के लिए 162 बसे व् 32 मैजिक पंजीकृत है।         आजमगढ़ आरटीओ मनोज बर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि  430 बस व् 27 मैजिक पंजीकृत है।स्कुल बसों के लिए आवश्यक नियम है कि वाहन संस्था के नाम पंजीकृत होना चाहिए ,निजी ऑपरेटर भी अपने वाहन को मानक के अनुसार पंजीकरण कराकर ही स्कुल में प्रवेश कर सकते है कोई भी स्कुल का बस किराए पर फुटकर सवारी नही ले जायेगा प्रत्येक बस पर स्कुल का नाम व् नंबर लिखा होना चाहिए  बस चालको के पास बच्चो की सूचि नाम व् पता क्लास ब्लड ग्रुप तथा रुत चार्ट उपलब्ध होना चाहिए तथा बस में अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए। स्कूल वाहनों की चकिंग पर मऊ आरटीओ का कहना है कि अभियान के तहत स्कूली वाहनों को चेक किया जायेगा तथा मानक के विपरीत मिलने पर तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया जायेगा और कितना भी प्रभाव शाली प्रबन्धक हो उसके खिलाफ करवाई किया जायेगा
गोलियो की  बौछार में युवक हुआ घायल, हालत गंभीर
मऊ : हलधरपुर थाना क्षेत्र  के खालिसपुर चट्टी पर बुधवार की देर रात कुछ बदमाशों ने 24 वर्षीय एक युवक पर  गोलियों की बौछार कर दी। दो गोलियां लगते ही युवक गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के लोग अपनी-अपनी जगहों पर दुबक गए। हमलावरों के जाते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी देर बाद लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले गए, वहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। युवक के चाचा ने इस संबंध में दो के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को उठाया भी है। घटना में हमलावर युवकों के अन्य जाति से जुड़े होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई है। इसे देखते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।
खालिसपुर ग्राम पंचायत के बखरियापुरवा निवासी 24 वर्षीय अरुण यादव पुत्र स्व. रामजन्म यादव स्नातक का छात्र है। बुधवार की रात वह अपने गांव के सिवान स्थित नलकूप पर गया था। वहां से देर रात को वह मोटर साइकिल से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही अरुण खालिसपुर चट्टी पर पहुंचा, एक युवक ने उसे हाथ देकर रोका। अरुण के रुकते ही दो युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपास के लोग दुबक गए। गोलियां लगते ही अरुण सड़क पर गिर कर तड़पने लगा। हमलावर भाग निकले। आसपास के लोगों ने बताया कि बदमाशों ने कुल सात फायर किए थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। वहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर घायल की हालत देख डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना के कारण को लेकर जितने मुंह उतनी तरह की बातें हो रही है। घायल युवक के चाचा रामसेवक यादव ने थाने में तहरीर देकर हलधरपुर थाना क्षेत्र के मखना ग्राम पंचायत निवासी आशापाल सिंह उर्फ खुरचुन सिंह एवं गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी रंजीत राना पुत्र प्रकाश को आरोपी बनाया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हलधरपुर संदीप यादव मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए वहां व्याप्त तनाव को देखते हुए काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिया है। क्षेत्राधिकारी मधुबन ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। गंभीर रूप से घायल अरुण के हाथ एवं कंधे में गोलियां लगी हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को उठाया भी है।

●15 अगस्त से पूर्व खाते में पहुंच जाएगा मानदेय
मऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी यादव ने दावा किया है कि वित्तविहीन विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों के मानदेय और सेवा शर्तों को तय करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव को सौंप दिया है। सभी शिक्षकों का मानदेय 15 अगस्त के पूर्व उनके खातों में पहुंच जाएगा। मानदेय और सेवा शर्तों की नियमावली को उन्होंने शुक्रवार 29 जुलाई को निर्गत होने की जानकारी दी। वे यहां संघ की एक बैठक में बोल रहे थे।
संघ के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के साथ ही, शिक्षणेतर कर्मचारियों के खाते में भी ट्रेजरी के माध्यम जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने इस उपलब्धि को संघर्षों का परिणाम बताया। बैठक में लक्ष्मण यादव, सुरेंद्र चौहान, निर्मल चौहान, गामा यादव, सुभाष यादव, अमरजीत यादव, रवींद्र सिंह, दिनेश सिंह, राजकिशोर, जयेंद्र यादव, बुद्धिराम यादव, श्रीराम यादव, शिवचंद प्रजापति, जयनाथ राजभर, राजकुमार आदि थे।

समाप्त हो सफाई कर्मियों की पे-रोल व्यवस्था
मऊ : पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक गुरुवार को विकास भवन में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 29 जुलाई को संघ की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगाअध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रसाद ने कहा कि कर्मियों को ग्राम प्रधान के नियंत्रण में तो रखा जाए पर उनके पे-रोल व्यवस्था को समाप्त किया जाए। कहा कि संघ कई वर्षों से अपनी मांगें उठा रहा है परंतु सरकार की कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है। मांग किया कि पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मियों को ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर पदोन्नति किया जाए, अंतर जनपदीय स्थानांतरण आदेश निर्गत किया जाए, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भांति पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को 1900 ग्रेड पे दिया जाए साथ ही कर्मियों का वेतन बजट एक ही मद से किया जाए। इस अवसर पर राजेश यादव, श्याम सुंदर भारती, विकायल चौहान, मासूम कुमार, शांति, रंभा, लालसा आदि उपस्थित थीं।

●सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 31 जुलाई को
चार अप्रैल से 11 अप्रैल 2016 को सम्पन्न हुई सेना भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षा में सफ़ल लगभग 1300 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 31 जुलाई को शाखा भर्ती कार्यालय के रणबाँकुरे मैदान में आयोजित की गई है।सेना भर्ती के नए निदेशक कर्नल मनीष धवन ने बताया की नर्सिग सहायक पद के अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर बेस परीक्षा 5 अगस्त और क्लर्क ग्रेड की परीक्षा 28 अगस्त को सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ में आयोजित होगी।ज्ञात हो की उक्त भर्ती रैली में वाराणसी के अलावा 2 अन्य जनपदों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।लिखित परीक्षा में पूर्व में हुए पेपर लीक मामले को देखते हुए सेना की ख़ुफ़िया इकाई इस बार सतर्क हैं।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago