नीलोफर बानो।
वाराणसी।खरीदारी का नाम लेते ही अकसर बनारसियों को मशहूर मार्किट दालमंडी नई सड़क और गोदौलिया का नाम पहले ज़ेहन में घूमता है। ईद,बकरीद होली रक्षाबंधन आदि त्यौहारो पर यहाँ काफी चहल पहल होती है। पर बीते एक महीनो से यहाँ कुछ ज्यादा ही सन्नाटा पसरा पड़ा है, क्योंकि एक महीनो से यहाँ सीवर के ओवर फ्लो से कोई आने का नाम नही ले रहा। अच्छा खासा ओवर फ्लो का असर दुकानदारों की रोज़ी रोटी पर पड़ रहा। पानी दुकानदारो की दुकानों तक पहुँच जाता है।
यहाँ के निवासियो का कहना है की”हमने इसकी शिकायत भी की है,पर सुनवाई नही होती जल निगम गोदौलिया टांगा स्टैंड के कर्मचारी यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ते है दालमंडी,नई सड़क ज़ोन हमारे क्षेत्र में नही आता जल निगम बेनिया ज़ोन में जाये,बेनिया ज़ोन के कर्मचारी कहते है की दालमंडी नई सड़क ज़ोन हमारे क्षेत्र में नही आता”
निवासियो का आरोप है की कुछ कर्मचारी अगर आए है तो उन्होंने बस खुदाई करके छोड़ दिया और 2000 रूपये भी लिए।
यहाँ के निवासी बस यही दुआ कर रहे की किसी अधिकारी की नज़र दालमंडी,नई सड़क क्षेत्र पर पड़े ताकि उस नज़र का कुछ असर हो और ओवर फ्लो की समस्या से निजात मिले। दालमंडी,नई सड़क निवासियों का कहना है की अगर कुछ ही दिनों में समस्या का समाधान न हुआ तो वह सम्बंधित अधिकारी का घेराव करेंगे।