Categories: Crime

निवासियो की आशा,किसी अधिकारी की पड़े नज़र वर्ना दालमंडी,नई सड़क के कारोबार का हो जायेगा बेडागर्क।

नीलोफर बानो।
वाराणसी।खरीदारी का नाम लेते ही अकसर बनारसियों को मशहूर मार्किट दालमंडी नई सड़क और गोदौलिया का नाम पहले ज़ेहन में घूमता है। ईद,बकरीद होली रक्षाबंधन आदि त्यौहारो पर यहाँ काफी चहल पहल होती है। पर बीते एक महीनो से यहाँ कुछ ज्यादा ही सन्नाटा पसरा पड़ा है, क्योंकि एक महीनो से यहाँ सीवर के ओवर फ्लो से कोई आने का नाम नही ले रहा। अच्छा खासा ओवर फ्लो का असर दुकानदारों की रोज़ी रोटी पर पड़ रहा। पानी दुकानदारो की दुकानों तक पहुँच जाता है।
यहाँ के निवासियो का कहना है की”हमने इसकी शिकायत भी की है,पर सुनवाई नही होती जल निगम गोदौलिया टांगा स्टैंड के कर्मचारी यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ते है दालमंडी,नई सड़क ज़ोन हमारे क्षेत्र में नही आता जल निगम बेनिया ज़ोन में जाये,बेनिया ज़ोन के कर्मचारी कहते है की दालमंडी नई सड़क ज़ोन हमारे क्षेत्र में नही आता”
निवासियो का आरोप है की कुछ कर्मचारी अगर आए है तो उन्होंने बस खुदाई करके छोड़ दिया और 2000 रूपये भी लिए।
यहाँ के निवासी बस यही दुआ कर रहे की किसी अधिकारी की नज़र दालमंडी,नई सड़क क्षेत्र पर पड़े ताकि उस नज़र का कुछ असर हो और ओवर फ्लो की समस्या से निजात मिले। दालमंडी,नई सड़क निवासियों का कहना है की अगर कुछ ही दिनों में समस्या का समाधान न हुआ तो वह सम्बंधित अधिकारी का घेराव करेंगे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago