शेर सिंह (गौरव)
रामपुर के विकासखंड सैदनगर के ग्राम दिलपुरा में ग्राम प्रधान की मनमानी एवं ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण शासनादेशों और नियमो की धज्जियां उड़ रही है। ग्राम में सरकारी हैंडपंप जो कि एक मंदिर पर स्थित है पानी तो नहीं दे पाता है हां अपनी बदहाली पर आंसू ज़रूर बहा रहा है। यही नहीं दिलपुरा गांव के एक तालाब है। कहा जाता है इसका हर 5 वर्ष में सौंदर्यीकरण एवं चारदीवारी के लिए शासन के द्वारा पैसा आता है। सुन्दरीकरण तो कही दिखाई नहीं देता है तथा कागजों में चारदीवारी हो जाती है। यदि ऐसा है तो फिर अधिकारी सर्वे कर पास कैसे कर जाते हैं।
ऐसा ही है इस वर्ष गर्मियों में प्रशासन के आदेश के पश्चात भी सरकारी हैंडपंप ठीक नहीं कराया गया जबकि नल एक सार्वजनिक धर्म स्थल पर है और ग्रामवासियो का आरोप है कि अगर किसी ग्रामवासी ने प्रधान से कह दिया कि यह कार्य आपने क्यों नहीं कराया तो झगड़ा तो रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानपति सिर्फ मनमानी ही नहीं दबंगता भी दिखाता है ग्रामीणों ने बताया कि हमने कई बार विकासखंड को शिकायत की पर परिणाम हमेशा ही जीरो रहा अब देखना है कि प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठाएगा या जैसे चल रहा है वैसे ही चलता रहेगा ।