Categories: Crime

पूर्व प्रधान व एडीओ पंचायत नाथनगर पर दर्ज होगा गबन का मुकदमा होगी रिकवरी।

रणविजय सिंह।
संत कबीर नगर के नाथनगर विकास खंड अंतर्गत लोहिया ग्राम पंचायत नटवा मे जिलाधिकारी संत कबीर नगर डॉ सरोज कुमार के निर्देश पर हुए अनियमितता के जांच मे बड़ा घोटाला खुलकर सामने आया हैं जिससे तत्कालीन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पूरी फसते नजर आ रहे हैं। आपको बता दे नाथनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत नटवा को वर्ष 2013मे लोहिया ग्राम पंचायत के रूप मे चयनित किया गया था तत्कालीन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी गजानन पाल (वर्तमान एडीओ पंचायत नाथनगर )द्वारा विकास कार्यो मे भारी अनियमितता बरतते हुए लाखो रुपये ग्राम पंचायत के तमाम मदो से निकालकर बिना कोई कार्य कराये डकार कर बैठ गये ग्राम पंचायत के विकास कार्य मे हुए अनियमितता के खिलाफ ग्राम पंचायत निवासी संजय कुमार ने जिलाधिकारी से लेकर प्रमुख सचिव पंचायती राज व मुख्यमंत्री से शिकायत कर क ई बार जाँच की माँग किया नटवा निवासी संजय कुमार के शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी संत कबीर नगर डॉ सरोज कुमार ने 26जुलाई को अपर एसडीएम प्रफुलल कुमार व डीपीआरो राम अगरे सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित कर जाँच के निर्देश दी डीएम के निर्देश पर जाँच 28 जुलाई अपराह्न जाँच नटवा गांव पहुँची और जाँच शुरू की जाँच शुरू होते पूर्व प्रधान शिव जतन यादव द्वारा विवाद शुरू कर दिया गया जिस पर अपर एसडीएम द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पूर्व प्रधान को पुलिस हिरासत मे लेकर जाँच शुरू किया एसडीएम व डीपीआरो की जाँच मे बड़ा घोटाला खुलकर सामने आया जाँच मे पता चला की ग्राम पंचायत मे  85 मीटर खंनजा के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पैसा निकाल लिया गया हैं परंतु खंनजा कहीं लगा नहीं पाया गया मिट्टी के कार्य मे अधिक दुरी का पैसा लिया गया हैं किन्तु कम हुआ हैं शौचालय निर्माण मे काफी अनियमितता पाया गया ग्राम प्रधान द्वारा अपने चार भाइयों के नाम पर शौचालय दे दिया गया किन्तु मौके पर दो ही शौचालय बना पाया गया लोहिया आवास मे भी काफी अनियमितता पायी गयी ग्राम प्रधान द्वारा अपने भाई के नाम पर लोहिया आवास दिया पाया  गया किन्तु मौके पर जाँच मे पता चला की पुराने मकान को दिखा कर पैसा निकाल लिया गया है तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी नटवा (वर्तमान एडीओ पंचायत नाथनगर )गजानन पाल द्वारा जाँच अधिकारी के सामने बार बार पूर्व प्रधान व अपने को बचाने हेतु जाँच को उलझाने का प्रयास व सफाई देने पर एसडीएम द्वारा नाराजगी जताते हुए तुरंत एडीओ को जाँच स्थल से चले जाने का निर्देश दिया पूछे जाने पर जाँच अधिकारी द्वारा बताया गया कि जांच मे लगभग 32 लाल रुपये का गबन व घोटाला खुलकर सामने आया जल्द ही जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौप दी जायेगी एक सवाल के जबाब मे जाँच अधिकारी द्वारा बताया गया की दोषी ग्राम प्रधान व तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी (वर्तमान एडीओ पंचायत नाथनगर )गजानन पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर असूली की भी कार्य वाही की जायेगी।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago