?युवकों ने की अर्द्धविक्षिप्त महिला के साथ दुराचार का प्रयास, ग्रामीणों ने पकङा
?बलिया :- बैरिया थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव के समीप बुढ़वा पुल के पास सरपत की झाड़ी में 32 वर्षीय अर्द्धविक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे अभिभावकों के क्षमा मांगने पर जनता ने तीनों को छोड़ दिया। वहीं अर्द्धविक्षिप्त महिला की बदहवासी की स्थिति में अपने गांव की तरफ भाग खड़ी हुई।
?एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरिक्षण, लगाई फटकार
?बलिया :- रसड़ा क्षेत्र के नवागत एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी श्रीराम, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सच को देखा। इस दौरान अस्पताल में गंदगी व अन्य दुर्व्यवस्था को देख भड़क गए। अस्पताल में एसडीएम के अचानक आ धमकने से हड़कंप मच गया। उन्होंने वार्डों, शैल्य कक्ष, एक्सरे रूम तथा पैथोलाजी तथा चिकित्सक कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित भी मिले। उन्होंने अस्पताल के अंदर व बाहर सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ी फटकार लगाई।
?एसओ ने लगाया चौपाल, डूमरी में नहीं बिकेगी शराब
?बलिया :- बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में पुलिस ने शराब बंदी को लेकर शिवमंदिर पर चौपाल लगाया। इसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष बांसडीहरोड अशोक पाण्डेय ने ग्रामीणों को शराब बंद कराने में पुलिस की भूमिका व उनके सहयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों को बताया की शराब की खिलाफ इस अभियान में सिर्फ पुलिस के ही प्रयास से बात नहीं बनेगी इसके लिए ग्रामीणों को भी पुलिस का सहयोग करना होगा।
?बलिया :- छपरा से औड़िहार के बीच डबल रेल लाइन का काम दिसंबर 2016 तक पूर्ण हो जाएगा। साथ ही लंबी बोगियों की ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म नंबर का विस्तारीकरण चार माह के अंदर पूरा करा दिया जाएगा। स्टेशन पर 24 बोगी की ट्रेनों के लिए वाशिंग पिट स्वीकृत हो गया है और जल्द ही इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा।मॉडल स्टेशन के निरीक्षण करने आए वाराणसी मंडल के डीआरएम एसके कश्यप ने शनिवार को उक्त बातें कहीं।
?चोरों ने इलेक्ट्रानिक की दूकान का ताला चटकाया, की चोरी
?बलिया :- गड़वार थाना क्षेत्र के सिहाचवर चट्टी पर इलेक्ट्रानिक की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये का समान उङाया, दुकानदारों में आक्रोश । सिंहाचंवर चट्टी पर रोहित वर्मा की गुमटी में दुकान है।